"हमने कई फालतू...", दिल्ली से जीतने के बावजूद खुश नहीं हुए शिखर धवन, पंजाब के खिलाड़ियों को इस वजह से लगाई फटकार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"हमने कई फालतू...", दिल्ली से जीतने के बावजूद खुश नहीं हुए Shikhar Dhawan, पंजाब के खिलाड़ियों को इस वजह से लगाई फटकार

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज की। 23 मार्च को दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 173 रन बनाए।

जवाब में पंजाब किंग्स ने सैम करन की तूफ़ानी पारी के बूते दिए गए लक्ष्य को हासिल कर लिया। वहीं, मैच जीत जाने के बाद कप्तान शिखर धवन काफी खुश नजर आए। साथ ही उन्होंने (Shikhar Dhawan) टीम के दो खिलाड़ियों की तारीफ़ों के पुल भी बांधे। लेकिन साथ ही गेंदबाजी क्रम को तल्ख लहजे में फटकार भी लगा दी। 

मैच जीतने के बाद खुशी से झूमते नजर आए Shikhar Dhawan 

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच जीत जाने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन काफी खुश नजर आए। पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान उन्होंने अपनी टीम की खूब तारीफ की। साथ ही उन्होंने अपनी रणनीति के बारे में भी बात की। उन्होंने (Shikhar Dhawan) कहा,

  • मुझे बहुत अच्छा लगा। इस ग्राउंड पर आकर मैं बहुत खुश हूं। पिछले सीजन के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद हमने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक चुनौतीपूर्ण मुकाबला खेला। लेकिन मैं थोड़ा सा गबराया हुआ था।
  • पारी के ब्रेक के दौरान मैंने किसी से भी बात नहीं की, क्योंकि मुझे बल्लेबाजी करने के लिए जाना था। गेंदबाजों को अपनी जगह की जरूरत है, इसलिए हम कल बात करेंगे और सीखेंगे और बेहतर बनेंगे। हमने कई फालतू रन खर्च किए। लेकिन यह सीजन का पहला मैच था और खिलाड़ी घबराए हुए थे।

Shikhar Dhawan ने की इन दोनों खिलाड़ियों की तारीफ 

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने बात को आगे बढ़ाते हुए सैम करन और लियम लिविंगस्टोन की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की। इसके अलावा उन्होंने ग्राउंड के बारे में भी बात की। कप्तान ने बताया, 

  • मुझे लगता है कि रोशनी में विकेट बेहतर हो गया और सैम करन ने अद्भुत पारी खेली और लियम लिविंगस्टोन ने इसे समाप्त किया। मैं यहां के ज्यादा रिकॉर्ड नहीं जानता था, यह एक नया मैदान है। इसलिए इस पर ज्यादा फोकस नहीं किया। हमने दिन में भी अभ्यास किया और रात में भी। चाहता था कि दूसरी टीम अपने दिमाग का इस्तेमाल करे कि यहां कैसे जाना है।

ऐसा रहा मैच का हाल

  • दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स की जीत का मुख्य कारण सैम करन थे। चौथे नंबर पर धुआंधार बल्लेबाजी खेली और तूफ़ानी अर्धशतक जमाया। ऋषभ पंत की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 175 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने क्रमशः 22 रन और नौ रन बनाए।
  • प्रभसिमरन सिंह ने 26 रन की पारी खेली। इसके बाद सैम करन ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेरा। उन्होंने 47 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 63 रन जड़े। अंत में लियम लिविंगस्टोन ने छक्के जड़कर मैच खत्म किया और पंजाब किंग्स की झोली में जीत डाल दी,

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

shikhar dhawan ipl IPL 2024 PBKS vs DC 2024