"और पड़ोसियों", ऑपरेशन सिंदूर के बाद Shikhar Dhawan ने उड़ाया पाकिस्तान का मजाक, 1 तस्वीर से मचाई खलबली
Published - 07 May 2025, 05:35 PM

Table of Contents
Shikhar Dhawan: पहलगाम हमले को लेकर देश में गुस्से का माहौल था। लेकिन 7 मई को तीनों सेनाओं के सयुंक्त ऑपरेंशन 'सिंदूर' ने पहलगाम का बदला लिया। जिसके बाद से लगातार सोशल मीडिया ये ऑपरेशन सिंदूर ट्रेंड कर रहा है। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी शिखर धवन का एक पोस्ट वायरल है। जिसमें वो चाय पीते दिख रहे हैं और कैप्शन में लिखा है कि 'और कैसी लगी चाय पड़ोसियों'। बता दें, पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर शिखर धवन और शाहिद अफरीदी के बीच काफी तू-तू, मैं-मैं हो गई थी। जिसमें शाहिद अफरीदी ने चाय का जिक्र करके मजाक बनाने की कोशिश की थी।
Shikhar Dhawan बोले 'मिल गया न्याय, जो कहा करके दिखाया'

ऑपरेंशन 'सिंदूर' को लेकर देशभर में लोग अपनी प्रसन्नता जाहिर कर रहे हैं। कई क्रिकेटर्स ने भी इसको लेकर भारतीय सेना का जज्बा बढ़ाया है। इसी क्रम में भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) में भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। एक्स पर उन्होंने लिखा कि 'भारत ने आतंक के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। भारत माता की जय।' इसी के साथ ही इंस्टाग्राम पर खिलाड़ी ने ऑपरेंशन 'सिंदूर' की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा कि 'जो कहा था, वो करके दिखाया। न्याय मिल गया। भारत माता की जय!'
शाहिद अफरीदी ने चाय की बात कहकर किया था तंज
दरअसल, पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के धुरंधर बल्लेबाज शाहिद अफरीदी आंतकवाद के खिलाफ बोलने की बजाय भारतीय सेना पर तंज कस रहे थे। उन्होंने भारतीय सेना का निकम्मा कह दिया था। जिसपर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने उन्हें करारा जवाब दिया और लिखा था कि 'हमने अपको कर्गिल में भी हराया था। और कितना नीचे गिरोगे? बेतुके बयान देने के अलावा अपने देश की प्रगति पर ध्यान दें। हमें भारतीय सेना पर गर्व है। जय हिंद!' इसके बाद शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तानी जर्सी पहनकर चाय पीते हुए एक तस्वीर शेयर की थी। जिसके कैप्शन में लिखा कि 'छोड़ो जीत हार की बातें, आओ तुम्हें चाय पिलाता हूं शिखर। #शानदार चाय।'
'और पड़ोसियों कैसी लगी चाय' वायरल हुए तंज
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के पोस्ट पर कई यूजर्स ने उन्हें शाहिद अफरीदी को लेकर टैग करके उन्हें ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा कि अफरीदी कहां है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि और पड़ोसियों को चाय कैसी लगी। इसी के साथ भी धवन की एक पुरानी तस्वीर इसी कैप्शन के साथ ही वायरल हो रही है। जिसे काफी पंसद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर देश के कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने सेना को सलाम किया और 'जय हिंद' का नारा लगाया। इसमें सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, आकाश चोपड़ा, प्रज्ञान ओझा, सुरेश रैना, इरफान पठान, वीरेंद्र सहवाग का नाम शामिल है।
Aur kaisi lagi chai padosiyon 👀😜 pic.twitter.com/bCZdpVUEd6
— Shikkar Dhawen🐦 (@76off43) May 7, 2025
India takes a stand against terrorism. भारत माता की जय! 🇮🇳
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) May 7, 2025
View this post on Instagram
Tagged:
shikhar dhawan Shahid Afridi team india