WI vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 12 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी है। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। शिखर मौजूदा समय में टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से बाहर है और सिर्फ वनडे प्रारूप में टीम का हिस्सा है। साथ ही वे इंग्लैंड दौरे के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी करते हुए भी नजर आएंगे।
Shikhar Dhawan ने शुरू की ODI सीरीज की तैयारी
बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) टीम इंडिया में रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ तीनों फॉर्मेट में नैशनल टीम की नुमाइंदगी किया करते थे। लेकिन केएल राहुल के उदय के साथ धवन की टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम में जगह नहीं बन पाई। हालांकि वनडे में 2023 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए धवन को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। जिसकी तैयारी में धवन पूरी तरह से जुट गए हैं, नेट्स में पसीने बहाते हुए उन्होंने वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि,
"वनडे सीरीज के लिए तैयार होते हुए। मैदान पर उतरने का अब और इंतजार नहीं कर सकता।"
यहां देखें वीडियो -
वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI सीरीज में Shikhar Dhawan करेंगे कप्तानी
इसके साथ ही आपको बता दें कि 22 जुलाई से वेस्टइंडीज और भारत के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है। इस सीरीज के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों के आराम लेने के चलते टीम की कमान शिखर धवन को सौंपी गई है। फिलहाल टीम इंडिया इंग्लैंड में मौजूद है जहां दोनों टीमों के बीच ही 12 जुलाई, 14 जुलाई और 17 जुलाई को 3 वनडे मैच खेले जाएंगे। 22 जुलाई से शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम वेस्टइंडीज का रुख करेगी। जहां कैरिबियाई टीम के साथ 3 एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे।
India tour of West Indies, 2022 (ODIs) | ||||
Sr. No. | Day | Date | Match | Venue |
1 | Friday | 22nd July | 1st ODI | Port of Spain |
2 | Sunday | 24th July | 2nd ODI | Port of Spain |
3 | Wednesday | 27th July | 3rd ODI | Port of Spain |