चौथे टेस्ट से पहले मैदान पर उतरे शिखर धवन, प्रैक्टिस में जमकर बहाया पसीना, तस्वीरें वायरल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
shikhar-dhawan-practice-in-the-nets-for-ipl-2024-ahead ind-vs-eng-4rth-test-match-photos-viral

Shikhar Dhawan: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है. अब तक सीरीज़ में 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं. पहला मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किया था, जबकि आखिरी दो मैच में भारतीय टीम ने अपना शिकंजा कसा और सीरीज़ में 2-1 से बढ़त बनाई. चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से खेला जाना है. इस मैच से पहले भारत के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन मैदान पर उतरे और जमकर पसीना भी बहाया है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

मैदान पर उतरे Shikhar Dhawan

publive-image

भारत और इंग्लैंड सीरीज़ का चौथा मैच 23 फरवरी से रांची के जेएससीए इंटरनेशल कॉम्पलेक्स में खेलने वाली है. इस मैच से पहले शिखर धवन ने अपने सोशल मीडिया आकउंट से एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वे अभ्यास करते हुए नज़र आ रहे हैं. तस्वीर में देखा जा सकता है की धवन एक शॉट पर खुलकर प्रहार कर रहे हैं. बता दें कि धवन आईपीएल 2024 की तैयारियों में जुट चुके हैं, जिसका आगाज़ मार्च के आखिरी सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है. धवन आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी संभालते हैं.

कैसा रहा था आईपीएल 2023?

publive-image

शिखर धवन (Shikhar Dhawan)ने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था. हालांकि वे अपनी चोट की वजह से पूरे सीज़न में भाग नहीं ले सके थे. उनके पिछले सीज़न की बात करें तो उन्होंने 11 मैच में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए 41.44 की औसत के साथ 373 रनों को अपने नाम किया था. इस दौरान धवन ने 142.91 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए 3अर्धशतक को अपने नाम किया था. धवन आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. साल 2022 में भी उन्होंने 14 आईपीएल मैच में 38.33 की औसत के साथ 460 रन बनाए थे.

वापसी की राह पर शिखर धवन!

publive-image

शिखर धवन ने भारत के आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ साल 2022 में खेला था, इसके बाद वे अब तक टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. आईपीएल 2023 के बाद धवन ने कोई भी घरेलू टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया है. ऐसे में उनकी नज़र आईपीएल 2024 पर टिकी हुई है. वे इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी की राह तलाश कर सकते हैं. देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम में मौका मिलता है या नहीं.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: तीसरे टेस्ट में जीत के बाद रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, सरफराज-गिल नहीं इन 2 खिलाड़ियों को बताया असली हीरो

ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या के बाद अब IPL का सबसे बड़ा स्टार भी मुंबई इंडियंस से खेलेगा, IPL 2024 से पहले फिर मचा हडकंप

shikhar dhawan team india Ind vs Eng IPL 2024