"हम जानते थे कि हम यह कर सकते हैं", Shikhar Dhawan युवा खिलाड़ियों के आत्मविश्वास के हुए मुरीद, 'यंग ब्रिगेड' की करी जमकर तारीफ

author-image
Mohit Kumar
New Update
"हम जानते थे कि हम यह कर सकते हैं", Shikhar Dhawan युवा खिलाड़ियों के आत्मविश्वास के हुए मुरीद, 'यंग ब्रिगेड' की करी जमकर तारीफ

WI vs IND: शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई वाली युवा भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है। त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने मेजबानों को दूसरे वनडे मैच में हराकर सीरीज पर अपना कब्जा कर लिया है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 312 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में टीम ने 2 गेंद और 2 विकेट शेष रहते हैरतअंगेज अंदाज में जीत हासिल की है।

टीम इंडिया ने 2 विकेट से जीता दूसरा ODI मैच

Axar Patel belted a 27-ball fifty, West Indies v India, 2nd ODI, Port of Spain, July 24, 2022

गेंदबाजी के लिहाज से टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला बेहद साधारण रहा था, पहले 3 विकेट नियमित अंतराल में लेने के बावजूद मिडल ओवर में निकोलस पूरन और शाई होप गेंदबाजी को डोमिनेट करते हुए तेज गति से रन बनाते चले गए। इस मैच में भारतीय टीम के 3 मुख्य गेंदबाज युजवेन्द्र चहल, शार्दूल ठाकुर और अपना पहला मैच खेल रहे आवेश खान बेहद महंगे साबित हुए। जिसकी वजह से वेस्टइंडीन ने 311 रनों का आंकड़ा हासिल किया।

वहीं 312 रनों के जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही, जिसका कारण खुद कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) रहे। उन्होंने पहले 10 ओवर में घेरे का फायदा उठाए बिना बेहद धीमी पारी खेली। शुभमन गिल को एक अच्छा स्टार्ट मिला, लेकिन वे भी 43 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव फ्लॉप हुए,  श्रेयस अय्यर(63) और संजू सैमसन(54) ने रनचेज को भुनाने की कोशिश की। लेकिन अंत में अक्षर पटेल(65*) ने तूफ़ानी बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित की।

Shikhar Dhawan ने जीत के बाद युवा खिलाड़ियों को लेकर दिया बयान

Shikhar Dhawan ODI Cricket

इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज की सरजमीं पर एक और सीरीज अपने नाम कर ली है। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के लिए भी बतौर कप्तान इस जीत के मायने बेहद खास है। पोस्ट मैच प्रेज़न्टैशन के दौरान बात करते हुए शिखर ने कहा,

"यह टीम का शानदार प्रदर्शन था। अद्भुत था कि खिलाड़ियों ने आत्मविश्वास नहीं खोया। अय्यर, संजू, अक्षर सभी का कमाल था, यहां तक ​​कि अवेश ने भी अपने डेब्यू मैच में वो 11 अहम रन बनाए। आईपीएल की बदौलत वे बड़े मंच पर प्रदर्शन करते हैं। होप और पूरन ने अच्छी बल्लेबाजी की, हम जानते थे कि हम यह कर सकते हैं। हमने थोड़ी धीमी शुरुआत की। शुभमन ने अच्छी बल्लेबाजी की। अय्यर-सैमसन की साझेदारी ने बहुत बड़ा अंतर बनाया।"

shikhar dhawan WI vs IND WI vs IND Latest WI vs IND ODI WI vs IND ODI Series 2022 WI vs IND ODI 2022 WI vs IND 2nd ODI