Asian Games 2023: चीन के हांग्झू में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच होने वाले एशियन गेम्स के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सीनियर चयन समिति ने टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. इस बड़े इवेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है. टीम की कप्तानी युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है.
जब से टीम की घोषणा हुई है सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन काफी चर्चा में हैं. पहले ये उम्मीद जताई जा रही थी कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ही टीम इंडिया की कप्तानी एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में करेंगे लेकिन उन्हें टीम में ही नहीं रखा गया है. हालांकि...शिखर धवन के एक साथी खिलाड़ी को एशियन गेम्स की टीम में जरुर दी गई है जो टीम इंडिया को गोल्ड मिला दिला सकता है.
ये खिलाड़ी है शिखर धवन का राइट हैंड
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो IPL में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का राइट हैंड माना जाता है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) की जो IPL 2023 में शिखर धवन की कप्तानी में पंजाब किंग्स की तरफ से खेले थे और उनके साथ ही ओपनिंग करने आते थे. 16 वें सीजन में उन्होंने टीम के लिए कई अच्छी पारियां खेल शिखर धवन और टीम का भरोसा जीता था.
दिला सकते हैं गोल्ड मेडल
प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) एक आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. 22 साल का दाएं हाथ का ये बल्लेबाज बड़ी तेजी से घरेलू क्रिकेट में अपना नाम बनाने के बाद टीम इंडिया में आया है. पहली गेंद से ही गेंदबाजों पर हावी होने की मानसिकता वाले प्रभसिमरन सिंह टीम इंडिया के लिए एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में एक्स फैक्टर हो सकते हैं और अपनी तूफानी पारियों के दम पर टीम को गोल्ड मेडल दिलाने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.
IPL 2023 में जड़ा शतक
प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) IPL 2023 में शतक लगाकर चर्चा में आए थे. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 61 गेंदों में शतक जड़ते हुए 103 रनों की पारी खेली थी. ये सीजन इस खिलाड़ी के लिए बेहतरीन रहा था और 14 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक जड़ते हुए उन्होंने 358 रन बनाए थे. इसी प्रदर्शन के आधार पर उन्हें एशियन गेम्स (Asian Games 2023) के लिए इंडिया में मौका दिया गया है.
ये भी पढ़ें- सिर्फ 1 मैच खेलकर खत्म हुआ टीम इंडिया के इस बल्लेबाज का करियर, नाम से ही गेंदबाज खाते हैं खौफ