"टॉप लेवल पर जो लोग बैठे हैं वो..." शिखर धवन ने सीनियर खिलाड़ियों को बार-बार रेस्ट दिए जाने पर तोड़ी चुप्पी
Published - 07 Aug 2022, 12:30 PM

Shikhar Dhawan: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन जो आज कल सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते हुए ही नज़र आते हैं, उन्होंने सीनियर प्लेयर्स को लगातार रेस्ट देने पर एक बड़ा बयान दिया है. भारतीय टीम मैनेजमेंट आज कल टीम के सीनियर खिलाड़ियों को काफी ज़्यादा रेस्ट दे रहा है, जिसे लेकर काफी ज़्यादा सवाल भी उठाए जा रहे हैं. ऐसे में इस पूरे मामले को लेकर शिखर (Shikhar Dhawan) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट देने पर गब्बर ने दिया बयान
भारतीय टीम मैनेजमेंट आज कल टीम के सीनियर विराट कोहली, नियमित कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को अधिक रेस्ट दे रहा है. जिस पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं. हालांकि गब्बर की सोच इन सब से हटकर है. धवन का मानना है कि खिलाड़ियों को रेस्ट देना बिलकुल उचित है. इससे खिलाड़ी मानसिक रूप से फ्रेश रहता है. इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा,
"अगर किसी प्लेयर को अपना 100 प्रतिशत देना है तो फिर उसे पूरी तरह से फ्रेश रहना बहुत जरूरी है. अगर कोई खिलाड़ी बैक टू बैक खेलता है तो फिर वो मानसिक रूप से काफी थक जाएगा. मानसिक रूप से रेस्ट काफी जरूरी है. इंटरनेशनल क्रिकेट में रोटेशन चलता रहता है ताकि खिलाड़ियों को आराम मिल सके. अगर कोई प्लेयर ट्रैवल करता है तो फिर वो थक जाता है."
"क्रिकेटर भी इंसान ही है"
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने आगे अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि आखिर क्रिकेटर भी इंसान ही होते हैं. यानी जैसे एक आम इंसान को पूरे हफ्ते काम करने के बाद एक दिन की छुट्टी मिलती है, ताकि वो फ्रेश रहे. वैसे ही क्रिकेटर्स को भी रेस्ट या कहें छुट्टी मिलती है. जिससे वह अपना बेस्ट दे पाएं. शिखर ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा,
"क्रिकेटर भी इंसान ही हैं. टॉप लेवल पर जो लोग बैठे हुए हैं वो इस बात को समझते हैं और उसी हिसाब से प्लानिंग करते हैं."
इसी के साथ देखें तो सबसे ज़्यादा रेस्ट हाल फ़िलहाल में विराट कोहली को दिया गया है. विराट को वेस्टइंडीज़ दौरे के साथ-साथ आगामी ज़िम्बाब्वे दौरे पर भी रेस्ट दिया गया है. उम्मीद है कि किंग कोहली अब सीधा एशिया कप में खेलते हुए नज़र आएंगे.