शिखर धवन की एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी, IND vs ENG टेस्ट सीरीज के बीच एक्शन में आएंगे नजर
Published - 04 Jul 2025, 01:27 PM | Updated - 04 Jul 2025, 01:29 PM

Table of Contents
भारतीय टीम के बाएं हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 24 अगस्त 2024 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। करीब 14 साल से भारतीय ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रहे धवन टीम इंडिया में आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ 10 दिसंबर 2022 को एकदिवसीय मैच में शामिल हुए थे, जिसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था और दो साल बाद उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर पर पूर्ण विराम लगा दिया।
हालांकि, अब शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी होने वाली है। इंग्लिश सरजमीं पर खेली जा रही भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच में वह एक बार फिर एक्शन में नजर आएंगे और अपने फैंस का चौंके-छक्कों से भरी शानदार पारियों से मनोरंजन करेंगे। धवन को आखिरी बार नेपाल प्रीमियर लीग 2024 में खेलता देखा गया था, लेकिन उसके बाद से वह क्रिकेट से दूर हैं।
Shikhar Dhawan की होगी मैदान पर वापसी
भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अब भारत की राष्ट्रीय टीम नहीं बल्कि डब्ल्यूसीएल सीजन 2 में भारतीय चैम्पियन टीम का प्रतिनिधित्व करते दिखाई देंगे, जिसकी कप्तानी की जिम्मेदारी पूर्व बाएं हाथ के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह संभाल रहे हैं। धवन पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। यह उनके डब्ल्यूसीएल का डेब्यू सत्र होने वाला है, जिसमें वह रनों की बारिश करने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे।
खास बात यह है कि धवन (Shikhar Dhawan) इस सीजन सुरेश रैना, हरभजन सिंह, युवराज सिंह (कप्तान), वरुण एरोन, पीयूष चावला के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करेंगे, जिनके साथ वह काफी लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं। फैंस को उम्मीद होगी कि जिस तरह की तूफानी बल्लेबाजी धवन (Shikhar Dhawan) टीम इंडिया के लिए किया करते थे उसी अवतार में वह एक बार फिर नजर आएंगे।
खिताब की रक्षा करेंगी भारतीय चैम्पियन टीम
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (World Championship of Legends) की शुरुआत साल 2024 में हुई थी, जिसमें दुनिया की शीर्ष टीमों ने भाग लिया था। इस टूर्नामेंट में भारत चैंपियन टीम ने फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान चैम्पियन टीम को हराकर खिताब उठाया था। यानी एक बार फिर भारत का दबदबा पाकिस्तान के ऊपर देखने को मिला था। अब एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भारत का सामना पाकिस्तान से होगा।
यह हाई वोल्टेज मैच 20 जुलाई को इंग्लैंड की सरजमीं एजबेस्टन, बर्मिंघम पर खेला जाएगा। युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की कप्तानी में भारत एक बार फिर पाकिस्तान को पटखनी देने के लिए तैयार है, जिसमें उनका साथ हरभजन सिंह, शिखर धवन (Shikhar Dhawan), रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, इरफान पठान समेत 16 खिलाड़ी देते नजर आएंगे।
डब्ल्यूसीएल सीजन 2 के लिए भारतीय चैम्पियन टीम:
युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, गुरकीरत मान, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, वरुण एरोन, अभिमन्यु मिथुन और पवन नेगी।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर