"हम 1-0 से पिछड़ रहे थे लेकिन...", शिखर धवन ने बताई सीरीज में वापसी की कहानी, इन 2 खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Shikhar Dhawan - IND vs SA Post Match

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की। सीरीज का तीसरा और निर्णयक मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी प्रोटियाज टीम भारत के सामने 100 रन का टारगेट ही रख पाई, जिसको मेजबान टीम ने महज 19.1 ओवरों में आसानी हासिल कर लिया। भारत ने तीसरे मैच में अफ्रीका को 7 विकेट से मात दी।

Shikhar Dhawan ने की टीम के खिलाड़ियों की तारीफ

Shikhar Dhawan Team India - IND vs SA 2022

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने मैच खत्म होने के बाद मैच प्रेज़न्टैशन के दौरान युवा खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि,

"मुझे सभी खिलाड़ियों पर गर्व है। वह युवा खिलाड़ी हैं और जिस तरह उन्होंने परिपक्वता दिखाई, वह सराहनीय था। साथ ही मैं सपोर्ट स्टाफ़ का आभार व्यक्त करना चाहूंगा। हम 1-0 से पिछड़ रहे थे लेकिन मैच हारने के बाद हमने जो समझ दिखाई वह अच्छा था। अगले मैच में सभी ने फ़ील्डिंग में अच्छा किया। हम यह नहीं सोच रहे थे कि हम पिछड़ रहे हैं। अगर हम चीज़ों को सही तरह से अंजाम देंगे तो परिणाम आते रहेंगे। मैं अच्छा करना चाहता हूं, फिर चाहे मैं किसी भी टीम के लिए खेलूं। हमारे सभी गेंदबाज़ों ने आज अच्छी गेंदबाज़ी की।"

पूरी सीरीज फ्लॉप नजर आए Shikhar Dhawan

shikhar dhawan

साउथ अफ्रीका के खिलाफ शिखर धवन पूरी सीरीज बुरी तरह से फ्लॉप हुए। साउथ अफ्रीका और भारत के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली गई थी। मेहमान टीम के खिलाफ धवन का बल्ला खामोश नजर आया। गब्बर ने तीन मैचों में महज 25 रन बनाए। हालांकि उनकी कप्तानी में भारत ने 2-1 से सीरीज जीत हासिल की।

पहले मुकाबले में भारत को 9 रन से हार का सामना करना पड़ा। बाकी के दो मैचों में टीम ने 7-7 विकेट से जीत अपने नाम दर्ज की। बता दें कि इस सीरीज से पहले भारत ने अफ्रीका का तीन मैचों की टी20 सीरीज में सामना किया था। जिसमें भारत ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा किया।

shikhar dhawan team india indian cricket team IND VS SA