शिखर धवन ने ODI सीरीज से पहले दिया बड़ा बयान, बोले- विराट कोहली-रवि शास्त्री के कहने पर लेंगे ये फैसला

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Shikhar Dhawan-virat ravi

श्रीलंका दौरे पर पहुंची टीम इंडिया को 3-3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है. लेकिन उससे पहले टीम की कप्तानी संभाल रहे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने बीते शनिवार को टी20 वर्ल्ड को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही विराट कोहली और रवि शास्त्री से भी अपना पक्ष रखने की बात कही है. क्या है पूरी खबर, जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले कप्तान ने दिया बयान

Shikhar Dhawan

नई टीम के कप्तान का कहना है कि, यदि विराट कोहली (Virat Kohli) या कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के दिमाग में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले कोई खास प्लेयर है तो टीम मैनेजमेंट निश्चित तौर पर इस बात का खास ध्यान रखेगा. इस दौरे पर श्रीलंका के खिलाफ 6 मैचों की लिमिटेड ओवर सीरीज (India vs Sri Lanka ODI Series) खेलनी है. इस बार टीम में 6 अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. टीम की कमान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के हाथो में हैं.

17 अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले टी20 विश्व कप (T2O World Cup) से पहले सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखने का आखिरी मौका होगा. क्योंकि वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया आखिरी लिमिटेड ओवर की सीरीज खेल रही है. रविवार को इस बारे में जिक्र करते हुए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने पत्रकारों से कहा कि,

'मेरी विराट (Virat) या रवि  (Ravi)भाई से किसी तरह की कोई खास चर्चा नहीं हुई है. लेकिन, मुझे पूरा विश्वास है कि, उन्होंने राहुल भाई और चयनकर्ताओं से निश्चित तौर पर इस बारे में कुछ चर्चाएं की होंगी और मुझे यकीन है कि हमें यह संदेश बताया जाएगा.'

विराट और रवि शास्त्री के मुताबिक खिलाड़ियों को मौका देने की कही बात

publive-image

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि,

'जो भी इस सीरीज में खेलेगा, वो टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए प्रदर्शन करेगा. निश्चित रूप से यदि चयनकर्ता, रवि भाई या विराट के दिमाग में कोई खिलाड़ी होगा तो हम उस खिलाड़ी को जरूर मौका देंगे. क्योंकि यह अच्छा मंच है. यदि आप विश्व टी20 से पहले किसी खिलाड़ी को देखना चाहते हैं तो आपके पास सिर्फ यही सीरीज है. '

फिलहाल भारतीय टीम के नए कप्तान ने अभी तक प्लेइंग 11 को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. लेकिन, ये बात जरूर बताई है कि, उन्होंने इस सीरीज में खेलने वाले सलामी जोड़ीदार को लेकर निर्णय ले लिया है. इस बारे में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा कि, 'हमने मेरे सलामी जोड़ीदार और टीम को भी लेकर निर्णय किया है. जिसका खुलासा हम रविवार को करेंगे.' इसके सकाथ ही कोच राहुल द्रविड़ के मुताबिक बयान देते हुए उन्होंने बताया कि कोई नियम नहीं है कि उन्हें इस सीरीज में सभी को आजमाना ही होगा.

कितने खिलाड़ियों को दिया जाएगा मौका?

publive-image

इस बारे में कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा कि, 'नहीं, हमने फैसला नहीं किया है कि हम कितने खिलाड़ियों को और किस-किस को मौका देंगे.' लेकिन, बयानबाजी के दौरान उन्होंने सूर्यकुमार के वनडे डेब्यू करने को लेकर बड़ा संकेत दिया है. इस बात को लेकर उन्होंने कहा कि,

'सूर्यकुमार एक महान खिलाड़ी हैं और उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन  प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उन्होंने खुद को साबित किया है. मुझे यकीन है कि इस सीरीज में भी वो शानदार प्रदर्शन के साथ अच्छे फॉर्म में दिखाई देंगे.'

रवि शास्त्री शिखर धवन विराट कोहली सूर्यकुमार यादव भारत बनाम श्रीलंका टी20 वनडे सीरीज