दूसरा ODI जीतने के लिए शिखर धवन नहीं दोहराना चाहेंगे यह 3 बड़ी गलतियां, नहीं तो गंवानी पड़ सकती है सीरीज

Published - 26 Nov 2022, 01:32 PM

दूसरा ODI जीतने के लिए शिखर धवन नहीं दोहराना चाहेंगे यह 3 बड़ी गलतियां, नहीं तो गंवानी पड़ सकती है स...

दूसरा ODI जीतने के लिए शिखर धवन नहीं दोहराना चाहेंगे यह 3 बड़ी गलतियां, नहीं तो गंवानी पड़ सकती है सीरीज∼

न्यूजीलैंड दौर पर तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को कप्तान बनाया गया है. इस सीरीज के पहले मुकाबले में गब्बर को 7 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि भारत और न्यूजीलैंड (NZ vs IND) दूसरा मुकाबला रविवार यानी 27 नवंबर को सेडॉन पार्क, हैमिल्टन में खेला जाएगा. मेजबान टीम इस सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर 1-0 से आगे चल रही है. जबकि टीम इंडिया दूसरे मैच को जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. लेकिन इस मैच से पहले धवन 3 गलतियां नहीं दोहराना चाहेंगे नहीं भुगतना पड़ सकता है बड़ा खामियाजा ?

शुरूआत में खुद करनी होगी आक्रामक बल्लेबाजी

Shikhar Dhawan-Shubman Gill

कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को धुआंधार पारी खेली खेलने के लिए जाने जाते हैं. इसलिए उन्होंने शुरूआत में पॉवर प्ले का सद्उपयोग करते हुए आक्रामक बल्लेबाजी करनी होगी. क्योंकि पिछले मुकाबले में देखा गया था कि धवन के ने काफी धीमी बल्लेबाजी की थी. क्योंकि उन्होंने 50 रन बनाने के लिए 64 गेंदों का सामना किया. बता दें कि गिल-और धवन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज पॉवर प्ले में सिर्फ 23 रन बना पाए. लेकिन इस बार धवन को खुलकर बल्लेबाजी करनी होगी.ताकि कीवी गेंदबाजों पर शुरूआत में ही दवाब बनाया जा सके.

पॉवर प्ले नें उमरान मलिक को थमानी होगी गेंद

Umran Malik- IND vs NZ

आईपीएल में अपनी रफ्तार का लोहा मनवाने वाले गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को एकदिवसीय इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ में डेब्यू करने का मौका मिला. जिसमें उमरान ने एक बार फिर अपनी गेंदबाजी काफी प्रभावित किया. उन्होंने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में 66 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. लेकिन कप्तान शिखर धवन (Shikar Dhawan) उनका सही ढंग से पॉवर प्ले में इस्तेमाल नहीं कर पाए. जिसकी वजह से दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने 6 ओवरों में उमरान को गेंदबाजी नहीं कराई और शार्दुल ठाकुर और अर्शदीप सिंह काफी महंगे साबित हुए.

छठे गेंदबाज के रूप खोजना होगा विकल्प

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

शिखर धवन (Shikar Dhawan) को पिछले मुकाबले में दूसरे मैच में खराब गेंदबाजी के चलते ही मेजबान टीम से 7 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा था. क्योंकि इस मुकाबले में धवन ने 5 गेंदों के साथ मैदान पर उतरे थे. लेकिन उन्हें छठे गेंदबाज के रूप में कमी खली थी. अगर इस मुकाबले में ऑलराउंडर के रूप में दीपक हुड्डा को खिलाया होता तो वह छठे गेंदबाज की भूमिका निभा सकते थे. क्योंकि उन्होंने टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में बल्लेबाजी के साथ साथ 4 विकेट भी लिए थे. पिछले मैच में देखने को मिला था कि जब शार्दुल ठाकुर और अर्शदीप सिंह पिट रहे थे तो उन्हों ने तीसरे गेंदबाज को इस्तेमाल करना था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

यह भी पढ़े:- ‘मैं उसपर विश्वास करती हूं…’ श्रेयस का भी हुआ पंत वाला हाल, खूबसूरत मॉडल ने अय्यर के लिए लिखी दिल छू लेने वाली बात

Tagged:

india cricket team shikhar dhawan Umran malik NZ vs IND 2022 NZ vs IND
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर