रोहित शर्मा की दादागिरी से बर्बाद हो रहा है 10 हजार से ज्यादा रन बना चुके खिलाड़ी का करियर, जानबूझकर कप्तान नहीं दे रहे मौका

author-image
Nishant Kumar
New Update
रोहित शर्मा की दादागिरी से बर्बाद हो रहा है 10 हजार से ज्यादा रन बना चुके खिलाड़ी का करियर, जानबूझकर कप्तान नहीं दे रहे मौका

Rohit Sharma: टीम इंडिया इस समय श्रीलंका में मौजूद है, जहां वह एशिया कप 2023 खेल रही है. लेकिन रोहित एंड कंपनी का असली मिशन वर्ल्ड कप 2023 है। 13 साल बाद भारत के पास आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका है. इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इसमें 15 खिलाड़ियों को रोहित शर्मा की कप्तानी मिली है. इस टीम में ऐसे खिलाड़ी को मौका नहीं दिया गया, जिसका प्रदर्शन आईसीसी टूर्नामेंट में काफी अच्छा रहा हो.

Rohit Sharma की कप्तानी वाली टीम में शिखर धवन को मौका नहीं मिला

Shikhar Dhawan

मालूम हो कि शिखर धवन को वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम में मौका नहीं मिला है. शिखर धवन वो बल्लेबाज हैं जिनके आंकड़े वर्ल्ड कप या किसी भी बड़े टूर्नामेंट में उनकी मौजूदगी की गवाही देते हैं. लेकिन इसके बावजूद बीसीसीआई ने आगामी मेगा इवेंट के लिए गब्बर को नजरअंदाज कर दिया है. इस वजह से वह काफी चर्चा में रहते हैं।

फॉर्म गिरने के कारण टीम से अंदर-बाहर होने लगे

Shikhar Dhawan

आपको बता दें कि एशिया कप और वर्ल्ड कप दोनों के लिए शिखर धवन (Rohit Sharma) की काफी चर्चा थी. हालांकि एशिया कप में धवन को मौका नहीं मिला. इससे साफ हो गया कि वर्ल्ड कप में उनका पत्ता कट गया है. एक समय था जब शिखर धवन की जोड़ी रोहित शर्मा के साथ सुपरहिट थी लेकिन इस बार वर्ल्ड कप में ऐसा देखने को नहीं मिलेगा. बाएं हाथ का यह ओपनर बल्लेबाज एक समय टीम इंडिया का अहम सदस्य था. हालांकि, उनके गिरते फॉर्म के कारण वह टीम से अंदर-बाहर होने लगे। यही कारण है कि शिखर धवन इस साल टीम इंडिया के लिए एक भी मैच में मैदान पर नहीं उतरे. धवन को आखिरी बार पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैच में खेलने का मौका मिला था.

शिखर धवन सांख्यिकी धवन

शिखर धवन टीम इंडिया के सफल बल्लेबाजों में से एक हैं. उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर शानदार रहा है. साल 2010 में डेब्यू करने वाला यह खिलाड़ी अब तक टीम इंडिया को कई मैच जिता चुका है. गब्बर के नाम 34 टेस्ट मैचों में 2315 रन हैं। इसमें उन्होंने 7 शतक लगाए हैं. शिखर धवन ने 167 वनडे क्रिकेट की 164 पारियों में 6793 रन बनाए हैं. उनके नाम इस फॉर्मेट में 17 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है. उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी टी20 इंटरनेशनल में 1759 रन बनाए हैं. इसके अलावा 10 वर्ल्ड कप में उन्होंने तीन शतकों की मदद से 537 रन बनाए हैं. उन्होंने आईसीसी चैंपियनशिप ट्रॉफी के 10 मैच खेलते हुए 701 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक भी लगाए हैं.

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभ मन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, एक्सर पटेल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के साथ BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया वनडे टीम का ऐलान, 5 गेंदबाजों को मौका, 4 ओपनर भी स्क्वॉड में शामिल

shikhar dhawan Rohit Sharma World Cup 2023