81 रनों की पारी खेल शिखर धवन ने हासिल की खास उपलब्धि, इस मामले में विराट-रोहित के लिए बने खतरा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Shikhar Dhawan

जिम्बाब्वे और भारत के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज गुरुवार 18 अगस्त को हुआ। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और शुभमन गिल (Shubman Gill) की विस्फोटक साझेदारी के बदौलत टीम इंडिया सीरीज के पहले मुकाबले में जीत हासिल करने में सफल रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने भारत के सामने महज 190 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में धवन और गिल की जोड़ी ने ही कमाल कर दिखाया और बिना विकेट खोए इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। वहीं इस मैच में 81 रन की पारी खेलकर गब्बर ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया।

Shikhar Dhawan ने अपने नाम दर्ज किया नया रिकॉर्ड

Shikhar Dhawan

जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 113 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 81 रन बनाए। इस पारी के दम पर ही गब्बर ने नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया और विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया। दरअसल, शिखर धवन 2019 विश्व कप के बाद एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। इस दौरान बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज के बल्ले से 52.09 की शानदार औसत से 1094 रन निकले।

Shikhar Dhawan ने विराट को भी छोड़ा पीछे

Shikhar Dhawan

गब्बर ने इस रिकॉर्ड के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है। वर्ल्ड कप 2019 के बाद से विराट के बल्ले से 44.08 की औसत से 1058 रन ही बने हैं। इस लिस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा काफी पीछे हैं। 2019 वर्ल्ड कप में 5 शतक लगाने वाले रोहित इस टूर्नामेंट के बाद सिर्फ 718 रन ही बना पाए हैं।

वहीं अगर इस वर्ल्ड कप के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की बात करें तो वेस्टइंडीज के शाई होप 1720 रन के साथ टॉप पर हैं, जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम दूसरे नंबर पर 1360 रन के साथ और तमीम इकबाल 1203 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

Shikhar Dhawan बने ऐसा करने वाले दसवें बल्लेबाज

shikhar dhawan

इसके अलावा इस मैच में 81 रन की पारी खेलकर शिखर धवन वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से 6500 रन बनाने वाले 10वें बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में वह गौतम गंभीर, सुरेश रैना और नवजोत सिंह सिद्धू जैसे महान खिलाड़ियों से आगे हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर का नाम है, जिन्होंने 463 मैचों में 18,426 रन बनाए हैं। जबकि 12344 रनों के साथ विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं। 9,376 रनों के साथ 7वें नंबर पर रोहित शर्मा का नाम दर्ज है।

Virat Kohli team india Rohit Sharma ZIM vs IND