Team India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से 28 दिसंबर के बीच खेला गया. पहले मुकाबले में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. अफ्रीका ने पहले मुकाबले में भारत को पारी और 32 रनों से परिजित कर दिया और सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल की. हालांकि टीम इंडिया की शर्मानाक हार के बाद 3 दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट टीम से संन्यास ले सकते हैं. इन तीन खिलाड़ियों में एक बल्लेबाज़ और 2 गेंदबाज़ का नाम शामिल है.
शिखर धवन
टीम इंडिया (Team India)से इन दिनों दूर चल रहे है सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन का लिस्ट में पहला नाम आता है. उन्हें अफ्रीका दौरे के लिए नज़रअंदाज़ कर दिया गया. अब उनका भारतीय टीम में वापसी का रास्ता नज़र नहीं आता है. क्योंकि वे घरेलू टूर्नामेंट में भी हिस्सा नहीं ले रहे हैं. ऐसे में धवन टीम इंडिया से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
उन्होंने अब तक भारत के लिए 34 टेस्ट मैच में 40.61 की औसत के साथ 2315 रन बनाए हैं. इसके अलावा 167 वनडे मैच में सलामी बल्लेबाज़ ने 44.11 की औसत के साथ 6793 रनों को अपने नाम किया. वहीं 68 टी-20 मैच में उनके बल्ले से 1759 रन निकले हैं.
मोहम्मद शमी
विश्व कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी भी रेड गेंद से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. अनफिट होने की वजह से उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला. हालांकि अब शमी 33 साल के हो चुके हैं. ऐसे में वे अपनी बढ़ती उम्र को देखते हुए भी रेड गेंद से दूरी बना सकते हैं. उन्होंने भारत के लिए 64 टेस्ट मैच में 229 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा 101 वनडे मैच में 195 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है. वहीं 23 टी-20 मैच में उनके नाम 24 विकेट दर्ज हैं.
आर अश्विन
अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ के लिए आर अश्विन को भी स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था. उन्होंने पहले मुकाबले में निराश प्रदर्शन किया. अश्विन ने अपने स्पेल में 19 ओवर में 41 रन खर्च कर 1 विकेट अपने नाम किया. अफ्रीका धर्ती पर उनकी फिरकी गेंदबाज़ी प्रभावशाली नहीं दिख सकी. वहीं दूसरी ओर उनकी उम्र भी 37 साल की हो चुकी है. इस लिहाज़ से वे टीम इंडिया से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. टीम इंडिया (Team India) के लिए अश्विन ने 95 टेस्ट मैच में 490 विकेट, 116 वनडे मैच में 156 विकेट, जबकि 65 टी-20 मैच में उनके नाम 72 विकेट दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें: प्रसिद्ध कृष्णा की जगह टेस्ट सीरीज में खेलने लायक थे ये 3 खिलाड़ी, 250 से ज्यादा विकेट लेने वाला लिस्ट में शामिल
यह भी पढ़ें: साल 2023 की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम का हुआ ऐलान, पाकिस्तान का एक भी शामिल नहीं, इन भारतीय खिलाड़ियों को मौका