World Cup 2023: जिंबाब्वे की राजधानी हरारे में वनडे विश्व कप 2023 के क्वालिफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं. के क्वालिफायर मुकाबले में 10 टीमें खेल रही हैं. इन्हीं 10 टीमों में से किसी 2 टीम को भारत में हो रहे विश्व कप में खेलने का मौका मिलेगा. क्वालिफायर खेल रही टीमों में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका जन्म स्थान तो भारत है लेकिन टीम इंडिया में मौका न मिलने या किसी भी अन्य कारण से वे दूसरी टीमों की तरफ से खेल रहे हैं. ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं जतिंदर सिंह (Jatinder Singh).
इस देश की तरफ से खेलते हैं जतिंदर सिंह
जतिंदर सिंह (Jatinder Singh) क्रिकेट की दुनिया में उभरती हुए टीम ओमान की तरफ से खेलते हैं और विश्व कप (World Cup 2023) का क्वालिफायर मुकाबला खेलने के लिए जिंबाब्वे में मौजूद हैं. इस खिलाड़ी ने 2015 में ओमान के लिए डेब्यू किया था और तब से इस टीम के साथ जुड़े हुए हैं और ओमान क्रिकेट के शुरुआती दिनों में वे एक बेहतरीन बल्लेबाज के रुप में अपनी सेवा दे रहे हैं और टीम को मजबूत करने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. 34 साल के जतिंदर सिंह ने ओमान की तरफ से 33 वनडे और 39 टी 20 मैच खेले हैं. वनडे में 3 शतक और 5 अर्धशतक जड़ते हुए उन्होंने 985 रन और टी 20 में 4 अर्धशतक जड़ते हुए 875 रन बनाए हैं.
क्वालिफायर में किया निराश
जतिंदर सिंह एक शानदार बल्लेबाज हैं लेकिन क्वालिफायर (World Cup 2023) मुकाबले के पहले दो मैचों में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. पारी की शुरुआत करने वाले इस बल्लेबाज ने आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में 1 तो यूएई के खिलाफ दूसरे मैच में सिर्फ 2 रन बनाए. हालांकि इनके खराब प्रदर्शन का असर टीम पर अबतक नहीं पड़ा है और टीम ने दोनों ही मुकाबले जीते हैं.
20 साल पहले पहुँचे ओमान
भारतीय क्रिकेट को फॉलो करने वाले तथा सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और शिखर धवन के फैन जतिंदर सिंह पंजाब के लुधियाना से ताल्लुक रखते हैं. 2003 में अपने अपने 3 भाई बहनो के साथ ओमान चले गए और फिर वहीं बस गए. बचपन से क्रिकेटर बनने का सपना देखने वाले जतिंदर को ओमान टीम ने मौका दिया और उन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. इस देश में भारतीय क्रिकेटरों की तरह खिलाड़ियों को पैसे नहीं मिलते इसलिए जतिंदर सिंह नौकरी करते हुए अपने शौक को जिंदा रखे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज से बाहर हुए शुभमन गिल, ये तूफानी ओपनर करेगा रिप्लेस