वर्ल्ड कप 2023 में होगी शिखर धवन की टीम इंडिया में वापसी, BCCI के इस कदम ने बढ़ाई गिल और राहुल की बेचैनी

Published - 27 Mar 2023, 08:36 AM

Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इन दिनों सुर्खियों में हैं. इसकी वजह है हाल में दिया गया उनका एक इंटरव्यू. इस इंटरव्यू में शिखर ने अपनी निजी जिंदगी, टीम इंडिया और अपने भविष्य के बारे में काफी कुछ कहा है इसलिए सोशल मीडिया पर उनके दिए बयान काफी चर्चा में हैं. इसी बीच BCCI ने भी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को एक बड़ी खुशखबरी दी है.

BCCI ने दिया तोहफा

Bcci contract list शामिल हैं शिखर धवन
Bcci contract list में शामिल हैं शिखर धवन

दरअसल, BCCI ने 26 मार्च को अपनी नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट (Bcci contract list) जारी की. इस लिस्ट में शिखर धवन को भी शामिल किया गया है. धवन को BCCI ने सी ग्रेड में रखा है जिसके तहत उन्हें एक करोड़ रुपये मिलेंगे. आप सोच रहे होंगे कि शिखर (Shikhar Dhawan) जैसे बड़े खिलाड़ी के लिए BCCI की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल होना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में शिखर के लिए ये बहुत बड़ा संकेत है. आईए बताते हैं कैसे?

छुपा है बड़ा राज

Bcci contract list शामिल हैं शिखर धवन, मिल सकती है वनडे विश्व कप में जगह
Bcci contract list शामिल हैं शिखर धवन, मिल सकती है वनडे विश्व कप में जगह

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) फिलहाल टीम इंडिया के किसी फॉर्मेट का हिस्सा नहीं हैं. इस लिहाज से उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (Bcci contract list) नहीं मिलना चाहिए लेकिन BCCI द्वारा सेंट्रल कान्ट्रैक्ट मिलना उनके लिए एक बड़ा संकेत है. वो संकेत ये है हाल ही में वनडे टीम से भी ड्रॉप होने वाले शिखर को BCCI वनडे विश्व कप के संभावितों में देख रही है और हो सकता है कि उन्हें वनडे विश्व कप की टीम में बतौर ओपनर जगह दे दी जाए. बता दें कि पिछले साल धवन ने अपने एक इंटरव्यू में कहा भी था कि वे वनडे विश्व कप के लिए खुद को फिट रखना चाहते हैं. कॉन्ट्रैक्ट मिलना (Bcci contract list) उनके सपने को पूरा करने का संकेत हो सकता है.

एक सफल ओपनर रहे हैं धवन

टीम इंडिया के सफलतम सलामी बल्लेबाज हैं शिखर धवन
टीम इंडिया के सफलतम सलामी बल्लेबाज हैं शिखर धवन

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) बेशक टीम इंडिया का फिलहाल हिस्सा नहीं हैं लेकिन वे भारतीय क्रिकेट इतिहास के सफलतम सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं. रोहित शर्मा के साथ शिखर की सलामी जोड़ी ने भारत को कई यादगार मैच जितवाए हैं. शिखर ने 34 टेस्ट में 7 शतक जड़ते हुए 2,315 रन, 167 वनडे में 17 शतक जड़ते हुए 6793 रन और 68 टी 20 में 11 अर्धशतक जड़ते हुए 1759 रन बनाए हैं. शिखर ने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.

ये भी पढ़ें- IPL 2023 से बाहर होने वाली पहली टीम बनेगी पंजाब किंग्स! आकाश चोपड़ा ने बताई 3 बड़ी वजह

Tagged:

BCCI contract list shikhar dhawan
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.