खराब फॉर्म के बावजूद रोहित शर्मा ने टेस्ट में खा रखी है इन 3 ओपनर की जगह, एक तो भारत छोड़ विदेश में खेलने को हुआ मजबूर

author-image
Nishant Kumar
New Update
rohit sharma ruined these 3 test openers career

2021 में विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया. इसके बाद टीम इंडिया को एक कप्तान के साथ एक स्थायी ओपनर बल्लेबाज भी मिल गया. हालांकि, रोहित के कप्तानी संभालने के बाद उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई।

टेस्ट हो, वनडे हो या टी20, तीनों फॉर्मेट में वह बतौर ओपनर फ्लॉप बल्लेबाज साबित हुए। हालांकि रोहित से पहले टीम इंडिया के पास 3 धांसू ओपनर बल्लेबाज थे, लेकिन रोहित शर्मा के कप्तान बनते ही इन 3 ओपनर बल्लेबाजों की जगह टीम इंडिया में हमेशा के लिए बंद हो गई. आइए आपको बताते हैं कौन हैं वो तीन खिलाड़ी

शिखर धवन

Shikhar Dhawan

इस लिस्ट में शिखर धवन का नाम सबसे पहले आता है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कप्तान बनते ही शिखर धवन का करियर खत्म हो गया है. एक समय रोहित शर्मा और शिखर धवन टीम इंडिया की बहुत अच्छी ओपनिंग जोड़ी हुआ करते थे, लेकिन फॉर्म में गिरावट के बाद शिखर धवन को टीम से बाहर कर दिया गया.

उनकी जगह शुभमन गिल को मौका दिया गया, युवा बल्लेबाज ने उस मौके को दोनों हाथों से भुनाया और टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली. रोहित शर्मा पहले से ही वनडे टीम में बतौर ओपनर खेल रहे हैं और शुभमन गिल ने भी अपनी जगह पक्की कर ली है, ऐसे में शिखर धवन की टीम इंडिया में वापसी मुश्किल होने वाली है.

मयंक अग्रवाल

Mayank Agarwal

इस लिस्ट में दूसरा नाम मयंक अग्रवाल का है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma)के कप्तान बनते ही मयंक अग्रवाल का करियर खत्म हो गया है. आपको बता दें कि मयंक अग्रवाल ने विराट कोहली की कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने ओपनिंग बैटिंग करते हुए टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया.

लेकिन रोहित की वापसी के बाद वह दोबारा टीम इंडिया में नजर नहीं आए. 32 साल के मयंक ने साल 2018 में भारतीय टीम के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक उन्होंने कुल 21 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 41.33 की औसत से कुल 1488 रन बनाए हैं. रेड बॉल क्रिकेट में मयंक के नाम 4 शतक और 6 अर्धशतक हैं. इसके अलावा उन्होंने 5 वनडे मैच भी खेले हैं, जिसमें उनके नाम 17.20 की औसत से सिर्फ 86 रन हैं.

मुरली विजय

publive-image
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मुरली विजय का नाम आता है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वजह से भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज का करियर भी खत्म हो गया है. 2008 में भारतीय टीम में डेब्यू करने वाले मुरली विजय ने इस साल जनवरी में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। विजय ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच साल 2018 में खेला था.

लेकिन उन्हें 5 साल तक कोई मौका नहीं मिला, इसलिए अब उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया है. बता दें कि मुरली विजय ने संन्यास से पहले कहा था कि टीम इंडिया में उन्हें उतने मौके नहीं मिले जितने मिलने चाहिए थे. ऐसे में उन्होंने कहा था कि उन्होंने विदेशी क्रिकेट लीग में खेलने की इच्छा जताई है.

ये भी पढ़ें:  रोहित शर्मा ने अपने ही दोस्त की पीठ में घोपा छुरा, अचानक तीनों फॉर्मेट से निकाला बाहर, 15 बार रह चुका है मैन ऑफ द मैच

shikhar dhawan Rohit Sharma murali vijay MAYANK AGARWAL