एशिया कप खेल संन्यास की घोषणा करेगा ये भारतीय खिलाड़ी, टीम इंडिया के लिए बना चुका है 11 हजार से ज्यादा रन

author-image
Nishant Kumar
New Update
Shikhar Dhawan may retire from cricket after playing Asia Cup 2023

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के तरीकों और स्थल की घोषणा कर दी गई है। इस साल टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा। इसके पहले 4 मैच पाकिस्तान में होंगे। वहीं, बाकी मैच श्रीलंका में होंगे। भारतीय टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी। टूर्नामेंट 31 अगस्त से शुरू होगा जबकि इसका फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा। इस बीच एक भारतीय दिग्गज क्रिकेटर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

शिखर धवन Asia Cup 2023 के बाद संन्यास लेंगे

publive-image

दरअसल, भारतीय दिग्गज ओपनर एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। आपको बता दें कि 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले धवन कुछ समय से केवल सीमित ओवरों का क्रिकेट खेल रहे हैं, खासकर वह केवल वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में उनकी जगह वनडे टीम में ही नजर आ रही है. एशिया कप भी इस बार वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसके बाद भारत इसकी मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप-2023 खेलेगा। ऐसे में शिखर धवन को वनडे वर्ल्ड कप में जगह मिल सकती है या नहीं. यह कहना थोड़ा मुश्किल है

शिखर धवन को एशिया कप 2023 में जगह मिल सकती है

publive-image

लेकिन शिखर धवन को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)के लिए भारतीय टीम में जगह मिल सकती है. इसकी वजह है कि शिखर धवन का बड़े टूर्नामेंट में रिकॉर्ड अच्छा है. उन्होंने 9 मैचों में 534 रन बनाए हैं। बता दें कि शिखर धवन की हालिया फॉर्म कुछ ठीक नहीं चल रही है। पिछले 3 साल से उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकला है. इस वजह से टीम मैनेजमेंट ने वनडे में उनकी जगह शुभमन गिल को लिया। गिल ने भी शिखर की जगह पर शानदार प्रदर्शन किया।

शिखर धवन क्रिकेट करियर

इसके अलावा 37 साल के शिखर धवन ने हाल ही में खत्म हुए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में माना जा रहा है कि शिखर धवन एशिया कप 2023 में खेलने के बाद क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. इसके अलावा शिखर धवन के करियर पर नजर डालें तो गब्बर ने अपने करियर में अब तक 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. . टेस्ट में उन्होंने 7 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से कुल 2315 रन बनाए हैं। वहीं, वनडे में 17 शतक जड़े और कुल 6793 रन जोड़े। वहीं टी20 में उन्होंने 11 अर्धशतकों की मदद से 1392 रन बनाए हैं. कुल मिलाकर शिखर धवन के नाम करीब 11 हजार रन हैं।

ये भी पढ़ें: प्रियांक पांचाल बने कप्तान, पृथ्वी शॉ-जायसवाल-सरफराज को मिला बड़ा मौका, टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान

shikhar dhawan team india indian cricket team asia cup 2023