शिखर धवन पर मेहरबान हुए चयनकर्ता, आखिरी 3 टेस्ट में दिया मौका, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

author-image
Nishant Kumar
New Update
Shikhar Dhawan पर मेहरबान हुए चयनकर्ता, आखिरी 3 टेस्ट में दिया मौका, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

Shikhar Dhawan: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. अभी तीन मैच बाकी हैं. इन तीन मैचों के लिए टीम की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन संभावना है कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों के लिए भारत की टीम का ऐलान जल्द ही हो सकता है. इस दौरान शिखर धवन भी भारत की जर्सी में नजर आ सकते हैं. उनकी करीब 6 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है. लेकिन अगर धवन की वापसी हुई तो कौन सा खिलाड़ी बाहर हो सकता है? आइए आपको बताय

Shikhar Dhawan 6 साल से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे

publive-image Shikhar Dhawan

आपको बता दें कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 34 टेस्ट मैच खेले हैं. लेकिन पिछले 6 साल से उन्हें इस फॉर्मेट में खेलते हुए नहीं देखा गया है. 38 वर्षीय खिलाड़ी ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट प्रारूप मैच 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल के ऐतिहासिक मैदान पर खेला था।

इसके बाद से उन्हें इस फॉर्मेट में खेलते हुए नहीं देखा गया है. लेकिन अब 6 साल बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ फिर से वापसी कर सकते हैं. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ बाकी तीन मैचों के लिए भारतीय टीम में बुलाया जा सकता है. अगर वह टीम में आते हैं तो शुबमन गिल की जगह ले सकते हैं.

शिखर धवन शुभमन गिल की जगह ले सकते

publive-image
बता दें कि शुभमन गिल चोटिल हैं. तीसरे दिन फील्डिंग के दौरान उनकी उंगली चोटिल हो गई थी. जिसके चलते वह चौथे दिन भी मैदान में नजर नहीं आए. उनकी जगह सरफराज खान को फील्डिंग के लिए बुलाया गया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने विशाखापत्तनम में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले यह जानकारी दी.

चोट की गंभीरता को लेकर अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. हालांकि, अगर उनकी चोट गंभीर है तो वह अगले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो भारत के पास शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का विकल्प होगा.

शिखर धवन का टेस्ट क्रिकेट प्रदर्शन

38 साल के शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का टेस्ट करियर शानदार रहा है. उन्होंने भारत के लिए 34 मैचों की 58 पारियों में 40.61 की औसत से 2315 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. भारतीय धरती पर उनका औसत और भी बेहतर रहा है. ऐसे में अनुभव के आधार पर पूरी संभावना है कि उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें : जिम्बाब्वे को हल्के में लेकर चुनी गई भारत की C टीम, ऋषभ पंत बने कप्तान, रोहित-विराट का कटा पत्ता

shikhar dhawan india vs england Ind vs Eng shubman gill