Team India: टीम इंडिया (Team India) ने विश्व कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. भारत को विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा हैं. वहीं साल 2025 में पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियन टॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) खेली जाएगी. जिसके लिए भारत ने लगभग क्वालीफाई कर लिया है.
धवन की चैंपियंस ट्रॉफी में हो सकती है Team India में एंट्री
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) टीम का हिस्सा नही हैं. उनके विश्व कप में नहीं चुने जाने पर फैंस ने नाराजगी जाहिर की थी. लेकिन खबर यह की चयनकर्ता पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियन टॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह धवन का चयन कर सकते हैं. क्योंकि उन्होंने वनडे और टेस्ट में 40 से ऊपर की औसत रन बनाए हैं.
शुभमन गिल ने विश्व कप में अपनी बल्लेबाजी से काफी निराश किया है. उन्होंने 4 मुकाबले में केवल एक की 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली है. उन्होंने 9, 26, 16 रनों की पारी खेली है. जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा जा सकता है.
शिखर धवन का ऐसा रहा करियर
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) टीम इंडिया (Team India) के लिए तीनों प्रारुपों में खेल चुके हैं. अनुभव के मामले में गिल से काफी आगे हैं. उन्होंने भारत के लिए साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था. जबकि अपना आखिरि मुकाबला पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.
बता दें कि धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20I मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने क्रमानुसार टेस्ट में 5 शतक और 7 शतक की मदद से 2314 रन बनाए हैं. जबकि वनडे में 6793 और टी20 में 1759 रन अपने खाते में जोड़े.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए संभावित 15 सदस्यीय Team India का स्क्वाड: शिखर धवन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज