शिखर धवन की होने जा रही है टीम इंडिया में एंट्री! इस बड़ी सीरीज से करने वाले हैं वापसी, रोहित के लाडले को करेंगे रिप्लेस

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Shikhar Dhawan की होने जा रही है टीम इंडिया में एंट्री! इस बड़ी सीरीज से करने वाले हैं वापसी, रोहित के लाडले को करेंगे रिप्लेस

Shikhar Dhawan: टीम इंडिया से इन दिनों दूर चल रहे सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन वापसी की राह तलाश कर रहे हैं. भारत के लिए उन्होंने आखिरी मैच साल 2022 में खेला था. इसके बाद वे टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं. हालांकि अब उनकी किस्मत का दरवाज़ा एक बार फिर से खुल सकता है और रोहित शर्मा के चहिते खिलाड़ी की जगह धवन को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. रोहित के लाडले खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए निराश प्रदर्शन भी किया है. कौन है वो खिलाड़ी आईए जानते हैं.

Shikhar Dhawan की हो सकती है वापसी

publive-image

दरअसल साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज़ खेलने के बाद भारतीय टीम अब इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी, जिसका आगाज़ 25 जनवरी से होने वाला है. इस सीरीज़ के लिए यशस्वी जायसवाल की जगह शिखर धवन की वापसी हो सकती है. यशस्वी जायसवाल को हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ के लिए मौका दिया गया था, लेकिन इस बल्लेबाज़ ने दोनों ही टेस्ट मैच में निराश प्रदर्शन किया. अब ऐसा लग रहा है कि धवन उनकी जगह पर भारतीय टीम में वापसी करेंगे.

खराब रही है हालिया सीरीज़

publive-image

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने पहले मैच की पहली पारी में 17 रन बनाए थे तो वहीं दूसरी पारी में वे 5 रनों के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए थे. इसके अलावा उन्होंने दूसरे मैच में भी खराब प्रदर्शन किया. दूसरे मैच की पहली पारी में जायसवाल 0 रन के स्कोर पर प्ले डाउन हो गए थे, इसके अलावा दूसरी पारी में वे 28 रनों पर चलते बने. उनके पास दोनों ही मैच में रन बनाने के सुनहरा मौका था, लेकिन उन्होंने मौके को बुरी तरह से गंवा दिया है.

शिखर धवन का शानदार प्रदर्शन

Shikhar Dhawan (9)

भारत के लिए साल 2013 में 'टेस्ट डेब्यू करने वाले शिखर धवन (Shikhar Dhawan)ने अब तक 34 टेस्ट मैच में 40.61 की औसत के साथ 2315 रनों को अपने नाम किया है. इसके अलावा 167 वनडे मुकाबले में उनके नाम 44.11 की औसत के साथ 6793 रन हैं. वहीं 68 टी-20 मैच में उनके बल्ले से 1759 रन निकले हैं.

यह भी पढ़े: 45 साल की उम्र में इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, जीती है विश्वकप की ट्रॉफी

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया घोषित! मिले नए कप्तान और उपकप्तान, 5 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

shikhar dhawan team india Rohit Sharma Ind vs Eng yashasvi jaiswal