15 अगस्त पर टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, शिखर धवन ने संन्यास का फैसला कर चौंकाया!

Published - 15 Aug 2024, 06:23 AM

Shikhar Dhawan may announce his retirement from all three formats on August 15, 2024

Shikhar Dhawan: देश की आजादी को आज 77 साल पूरे हो चुके हैं. देश 78वां स्वतंत्रता दिवस धूम-धाम से मना रहा है. क्रिकेट जगत के कई सितारे भी राष्ट्रीय त्योहार को धूम-धाम से मना रहे हैं. भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने भी दिल्ली स्थित अपने आवास पर तिरंगा लहराया. 15 अगस्त साल 2020 को पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा ले लिया था. ऐसे में इस स्वतंत्रता दिवस शिखर धवन भी बड़ा फैसला ले सकते हैं.

Shikhar Dhawan ले सकते हैं संन्यास

  • स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय टीम को तगड़ा झटका लग सकता है. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. शिखर लगभग 2 साल से टीम से दूर हैं.
  • बढ़ती उम्र और इंजरी की वजह से वो टीम में अपनी जगह नहीं बना पा रहे हैं. शिखर इन दिनों 39 साल के हो चुके हैं. कहीं न कहीं उनकी उम्र भी भारतीय टीम में उनकी वापसी में रोड़ा बनी हुई है.
  • युवा खिलाड़ियों को लगातार मिल रहे मौके की वजह से भी धवन अपनी वापसी नही कर पा रहे हैं. ऐसे में वो संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

इंजरी का बार-बार हो रहे हैं शिकार

  • बढ़ती उम्र की वजह से धवन को खूब इंजरी का भी सामना करना पड़ा रहा है. धवन आईपीएल 2023 में भी चोट से परेशान नज़र आए थे, जिसकी वजह से उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए सभी मैच नहीं खेले थे.
  • इसके अलावा आईपीएल 2024 में भी धवन ने केवल 5 मैच खेला और पूरे सीज़न के लिए बाहर हो गए. उन्होंने इस सीज़न 30.40 की औसत के साथ 5 मैच में 152 रनों को अपने नाम किया था.

साल 2022 में खेला आखिरी मैच

  • धवन ने भारत के लिए आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ साल 2022 में खेला था. इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में नहीं देखा गया.
  • उन्होंने अब तक भारत के लिए 34 टेस्ट मैच में 40.61 की औसत के साथ 2315 रन बनाए हैं, जबकि 167 वनडे मैच में बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ ने 44.11 की शानदार औसत के साथ 6793 रन बनाए हैं.
  • इसके अलावा 68 टी-20 मैच में शिखर ने 27.92 की औसत के साथ 1759 रनों को अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें: BCCI के चेतावनी देने पर भी इन 2 खिलाड़ियों ने दिलीप ट्रॉफी खेलने से किया मना, एक ने तो 12 साल से नहीं खेला घरेलू क्रिकेट

Tagged:

team india IPL 2024 shikhar dhawan Independence Day 2024