IND vs ENG: मैन ऑफ़ द मैच शिखर धवन ने बताया बाहर बैठ कैसे कर रहे थे मुकाबले की तैयारी

author-image
पाकस
New Update
Shikhar Dhawan

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के बाद वनडे मैचों की श्रृंखला शुरू हो चुकी है। जिसका पहले मैच टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है। इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 66 रन से मात दे दी है। भारत ने इस मैच में भी टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और इंग्लैंड को 318 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब ने इंग्लिश टीम 42.1 ओवरों में 251 रन पर ही सिमट गई। इस मैच में रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने एक छोर संभाले रखा और महत्वपूर्ण 98 रन बनाए।

मैन ऑफ द मैच शिखर धवन बोले मैं सकारात्मक था

shikhar dhawan

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने पहले वनडे मैच में एक 106 गेंदों में 98 रन बनाए हैं। उनकी यह पारी जुझारू पारी रही। क्योंकि रोहित शर्मा के आउट होने के बाद सारा दारोमदार उनके कंधे पर आ गया था। उनकी इस जुझारू पारी के लिए ही उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। अवार्ड मिलने के बाद उन्होंने कहा कि -

"मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। ये वास्तव में अच्छी वापसी है और मुझे सच में मजा आ गया। वैसे मैं जिम, रनिंग और लगातार नेट सेसन में भी हिस्सा ले रहा था। मुझे इसका फायदा मिला। गेंद बहुत ही ज्यादा सीम कर रही थी और रोहित और मुझे ये पता थी। हम दोनों जानते थे कि अभी थोड़ा रुक कर खेलेंगे तो बाद में आसानी से रन बना सकते हैं।

 नर्वस नाइंटी (98) पर आउट होने पर अच्छा नहीं लगता। वैसे मैं शतक बनाने की जल्दी में नहीं था। खैर एक शॉट मेरा गलत हो गया। मैं बस यही सोचता रहता था कि टीम को कैसे अपना योगदान दे सकता हूं। वैसे इस बीच मैं अच्छा बारहवां खिलाड़ी बन गया था। लेकिन मैं लगातार सकारात्मक ही बना रहा। मौके मिलने पर मैं और अच्छा प्रदर्शन करूंगा।"

भारतीय टीम की तरफ से लगे 4 अर्धशतक

shikhar krunal and rahul

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत धीमी रही। टीम अपना अर्धशतक भी 10 ओवर के बाद ही पूरा कर सकी थी। लेकिन, टीम के 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगा दिया और टीम का स्कोर 317 तक पहुंचाया।

आपको बात दें की  टीम के इस पहाड़ वाले स्कोर में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 98 रन, कप्तान विराट कोहली ने 56 रन, केएल राहुल ने 62 और अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच खेल रहे क्रुनाल पांड्या ने ताबड़तोड़ 58 रन ठोक दिए। आपको बता दें कि धवन, राहुल और कोहली का स्ट्राइक रेट 100 के आसपास रहा। लेकिन, क्रुनाल पांडया का स्ट्राइक रेट 187.10 का रहा।

शिखर धवन विराट कोहली