शिखर धवन का करियर खाने वाले के शुरू हुए बुरे दिन, जड़ रहा है शतक पर शतक, फिर भी नहीं मिल रहा मौका

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Shikhar Dhawan का करियर खाने वाले के शुरू हुए बुरे दिन, जड़ रहा है शतक पर शतक, फिर भी नहीं मिल रहा मौका

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को किसी भी तरह के परिचय की जरूरत नहीं है। धमाकेदार बल्लेबाजी कर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खूब नाम कमाया है। 50 ओवर के क्रिकेट में गब्बर ने अपना खूब जलवा बिखेरा, जिसके चलते वह टीम में अपनी जगह पक्की करने में सफल रहे।

लेकिन एक खिलाड़ी की वजह से उनका टीम से पत्ता कट गया। वहीं, अब शिखर धवन की जगह खाने वाले इस खिलाड़ी के भी बुरे दिन शुरू हो गए हैं। अब यह खिलाड़ी टीम में वापसी के लिए खूब मेहनत-मशक्कत कर रहा है।

Shikhar Dhawan का करियर खाने वाले इस खिलाड़ी के शुरू हुए बुरे दिन

  • भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dawan) टीम इंडिया के प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। उनकी बल्लेबाजी ने टीम को कई मैच जिताए हैं। बतौर बल्लेबाज वह अपनी पहचान बनाने में सफल रहे हैं।
  • गब्बर के सामने क्रिकेट जगत के बड़े से बड़े गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं। शिखर धवन अपने सफल करियर में 10 हजार से भी ज्यादा रन बना चुके हैं।
  • लेकिन अब उनका टीम से पत्ता लगभग कट चुका है। पिछले दो सालों से वह भारत की जर्सी में नजर नहीं आए हैं। साल 2022 में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था।

भारतीय चयनकर्ता नहीं दे रहे हैं मौका

  • युवा बल्लेबाज की वजह से शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा। दरअसल, साल 2022 में ऋषभ पंत के साथ हुए हादसे के बाद चयनकर्ताओं ने युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन की तरफ रुख किया.
  • भारत के लिए ओपनिंग करते हुए वह कमाल के नजर आए। उन्होंने अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से भारतीय टीम प्रबंधन और दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ी, जिसके चलते गब्बर का टीम से पत्ता कट गया।
  • इसकी वजह से ईशान किशन को टीम इंडिया में बैक टू बैक मौके दिए गए। उनका चयन आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी हुआ। लेकिन अब उनके लिए भी टीम में जगह बनाना मुश्किल हो गया है।

शानदार प्रदर्शन कर काटा Shikhar Dhawan का पत्ता 

  • दरअसल, 2023 के आखिरी में भारत ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था, जिसमें ईशान किशन को भी शामिल किया गया था। लेकिन टी20 सीरीज दौरान वह बेंच गर्म करते नजर आए।
  • इसके बाद उन्होंने (Ishan Kishan) मानसिक थकावट का हवाला देते हुए टेस्ट और वनडे से नाम वापिस ले लिया और वह छुट्टी की मजे लेते नजर आए।
  • जब बीसीसीआई ने ईशान किशन को आदेश दिए कि उन्हें टीम जगह बनाए रखने के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना होगा तो वह हार्दिक पंड्या के साथ आईपीएल की तैयारी करते नजर आए।

वापसी के लिए बहा रहा है जमकर पसीना  

  • ऐसे में बीसीसीआई ने उन्हें (Ishan Kishan) सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता दिखाया और चयनकर्ताओं ने ईशान किशन को लगातार अनदेखा किया। वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का भी हिस्सा नहीं बन पाए।
  • लिहाजा, टीम में वापसी के लिए ईशान किशन घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। मौजूदा समय में खेली जा रहे बुची बाबू टूर्नामेंट में वह झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में जिसे नहीं मिला डेब्यू, अब उसकी कप्तानी में खेलने को मजबूर हुए जडेजा-पंत-सिराज समेत ये स्टार खिलाड़ी

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से विराट कोहली ने मांगा आराम, अब ये खिलाड़ी नंबर-4 की पोजीशन पर करेगा टीम इंडिया के लिए डेब्यू

Gautam Gambhir shikhar dhawan indian cricket team ISHAN KISHAN