Shikhar Dhawan: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) लंबे समय से मैदान से बाहर चल रहे हैं. फैंस उन्हें लगातार टीम में शामिल किए जाने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर मानसिक प्रेशर है कि उनकी वापसी कैसे टीम में कराई जाए?
लेकिन, 38 वर्षीय शिखर धवन अपने करियर के अंतिम दौर से गुजर रहे हैं. IPL 2024 के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. मगर उससे पहले द्रविड़-रोहित ने उनकी फेयरवेल मैच की प्लानिंग कर लगी है. धवन इस सीरीज में अपना आखिरी वनडे मैच खेलकर क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.
Shikhar Dhawan इस सीरीज में खेल सकते हैं फेयरवेल मैच
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों सीरीज खेली जानी है. फिलहाल तारीखों का ऐलान अभी तक दोनों क्रिकेट बोर्ड ने नहीं किया है. जल्द इस सीरीज का शेड्यूल जारी किया जा सकता है. यह सीरीज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के लिहाज से काफी यादगार रह सकती है.
रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने धवन के लिए आखिरी मैच के लिए फेयरवेल मैच की प्लानिंग कर ली है. हालांकि इसको लेकर अभी आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं की जा सकती है, धवन इस सीरीज में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
टीम इंडिया के 'गब्बर' का कुछ ऐसा रहा करियर
शिखर धवन इंडियन क्रिकेट टीम में गब्बर के नाम से जाना जाता है. उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से खास पहचान बनाई हैं. लेकिन,उनके संन्यास लेने के बाद फैंस उन्हें काफी मिस करेंगे. बता दें कि धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनकी 58 पारियों में उन्होंने 7 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 2,315 रन बनाए हैं.
इस दौरान 190 रनों की सर्वाधिक पारी खेली. वहीं, वनडे करियर में धवन ने 164 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 44.11 की औसत, और 91.35 की स्ट्राइक रेट से 6,793 रन बनाए हैं. धवन ने वनडे फॉर्मेट में 17 शतक, और 39 अर्धशतकीय पारियां भी खेली है.
यह भी पढ़े: लंदन में अरेस्ट हुए विराट कोहली! इस छोटी सी गलती पर पुलिस ने किया गिरफ्तार, ट्वीट से मची सनसनी