शिखर धवन की अचानक चमकी किस्मत, चीन के दौरे पर करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, IPL के 5 स्टार खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Shikhar Dhawan is set to captain team india in asia games 2023

Shikhar Dhawan: भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से एक बार फिर से दहाड़ने का सपना रखने वाले शिखर धवन के अच्छे दिन लौटने वाले हैं. जी हां शिखर धवन को बीसीसीआई फिर से टीम इंडिया (Team India) में शामिल करने जा रही है वो भी सिर्फ खिलाड़ी नहीं बल्कि कप्तान बनाकर. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शिखर धवन (Shikhar Dhawan) जल्द ही एक बहुत बड़े इवेंट के लिए टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए देखे जा सकते हैं.

बड़े मौके पर शिखर धवन को मिलेगी कप्तानी

Shikhar Dhawan

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का नाम उन खिलाड़ियों में शुमार है जिन्होंने बड़े मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया है. इसी वजह से बीसीसीआई उन्हें एकबार फिर से टीम इंडिया का कप्तान बनाने जा रही है. दरअसल,  23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के हांग्झू में एशियन गेम्स 2023 का आयोजन होने वाला है.

इसी समय भारत में वनडे विश्व कप का आयोजन भी है. वनडे विश्व कप में शायद ही शिखर धवन को मौका मिले लेकिन एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में उनके अनुभव फॉर्म और फिटनेस को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है. बता दें कि शिखर धवन कई मौकों पर देश विदेश में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं.

IPL 2023 के स्टार्स को मौका

Rinku Singh

एशियन गेम्स में क्रिकेट टी 20 फॉर्मेट में होगा. इसलिए बीसीसीआई IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इस बड़े इवेंट में मौका देगी. अनुभवी खिलाड़ियों के रुप में शिखर धवन (Shikhar Dhawan)  के अलावा अजिंक्य रहाणे और भुवनेश्वर कुमार रहेंगे. इसके अलावा एशिया के इस सबसे बड़े स्पोर्ट्स इवेंट में IPL 2023 में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में जोरदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाडियों को मौका दिया जाएगा.

बल्लेबाजी में जहां यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दूबे, विजयशंकर को मौका मिलेगा वहीं गेंदबाजी में आकाश माधवाल, उमरान मलिक, मोहसिन खान, रवि विश्नोई, वरुण चक्रवर्ती होंगे. टीम में ईशान किशन और जितेश शर्मा के रुप में दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को शामिल किया जाएगा.

एशियन गेम्स के लिए संभावित टीम इंडिया

शिखर धवन (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दूबे, विजयशंकर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आकाश माधवाल, उमरान मलिक, मोहसिन खान, भुवनेश्वर कुमार, रवि विश्नोई, वरुण चक्रवर्ती

ये भी पढ़ें- शेन वॉटसन बनने जा रहे टीम इंडिया के नए हेड कोच, अचानक अपने इस फैसले से मचा दी सनसनी

shikhar dhawan team india Asian Games 2023