इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद IPL में भी बंद हुआ इस भारतीय खिलाड़ी का हुक्का पानी, मिट्टी के भाव में भी नहीं खरीदेगी कोई टीम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद IPL में भी बंद हुआ इस भारतीय खिलाड़ी का हुक्का पानी , मिट्टी के भाव में भी नहीं खरीदेगी कोई टीम

आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन का बिगुल बज चुका है। पिछले महीने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी के मालिकों के साथ एक मीटिंग की थी, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

भारतीय फैंस आईपीएल 2025 को लेकर काफी उत्साहित हैं। हर साल की तरह इस सीजन युवा और दिग्गज खिलाड़ियों को धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा।

लेकिन इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम इंडिया के एक खिलाड़ी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बाद अब आईपीएल से भी हुक्का-पानी बंद होने वाले है। इस खिलाड़ी का आईपीएल 2025 (IPL 2025) में खेलना नामुमकिन लग रहा है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बाद IPL से भी कटा इस खिलाड़ी का पत्ता

  • आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की तैयारियां शुरू हो चुकी है। फ्रेंचाइजी जल्द ही अपनी रिटेन्शन लिस्ट का खुलासा कर देगी। हालांकि, इसे लेकर फैंस के बीच चर्चा शुरू हो चुकी है।
  • कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बाद आईपीएल से भी हुक्का-पानी बंद हो सकता है।
  • यदि पंजाब किंग्स ने उन्हें रिलीज कर दिया तो शायद ही कोई फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदेगी, जिसके बाद उनके पास संन्यास के लिए अलावा और कोई विकल्प नहीं बचेगा।

पिछेल IPL सीजन रहा है फ्लॉप प्रदर्शन

  • दरअसल, शिखर धवन का आईपीएल का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। पिछले कई सीजन में वह बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं। उन्होंने रन बनाने के लिए काफी संघर्ष किया है।
  • पिछले तीन संस्करणों में वह 25 मैच में 985 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। इस खराब प्रदर्शन के बाद शिखर धवन का आगामी आईपीएल सीजन में खेलना मुश्किल है।
  • मालूम हो कि चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना IPL 2022 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे, जिसके बाद उन्होंने आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया था।

IPL से लेंगे संन्यास?

  • ऐसे में अब अटकलें हैं कि यदि शिखर धवन को भी IPL  2025 मेगा ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिल पाता है तो वह आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का फैसला ले सकते हैं।
  • शिखर धवन पिछले दो सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मैच खेला था। इसके बाद से ही भारतीय चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: टेस्ट सीरीज से पहले टीम को लगा 440 वोल्ट का झटका, ये खूंखार ओपनर चोटिल होकर पूरी श्रृंखला से हुआ बाहर

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान! अभिषेक-जायसवाल का डेब्यू, ईशान को भी मौका

shikhar dhawan bcci ipl indian cricket team