सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान शिखर धवन हुए चोटिल, इतने दिनों तक मैदान से रहेंगे बाहर
Published - 21 Nov 2019, 12:08 PM

Table of Contents
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेल रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में वह टीम का हिस्सा थे। वह टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं और एक साल से ज्यादा समय से टेस्ट नहीं खेला। वनडे और टी-20 में भी फॉर्म से जूझ रहे हैं। इसी वजह से उन्हें टीम से बाहर करने की बात भी उठने लगी है।
शिखर धवन का घुटना हुआ चोटिल
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ मैच के दौरान उनका घुटना चोटिल हो गया। इसके बाद उन्हें अस्पताल जाना पड़ा। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा
"हम गिरते हैं, हम टूटते है लेकिन फिर हम उठते हैं। हम ठीक होते हैं और हम इससे आगे बढ़ते हैं। एक ही चिक आप कण्ट्रोल कर सकते हैं कि कैसे किसी परिस्थिति में प्रतिक्रिया देनी है। जिन्दगी में कैसी भी परिस्थिति हो, सकारात्मक और खुश रहने की जरूरत है। 4-5 दिनों में वापसी होगी।"
दो मैचों से बाहर!
दिल्ली को सुपर लीग में चार मैच खेलने हैं। टीम ने आज पहला मैच खेल लिया है और अभी तीन मैच बाकि हैं। 22 नवंबर को वह बड़ोदरा, 24 नवंबर को हरियाणा और 27 नवंबर को राजस्थान से से दिल्ली का मुकाबला होने वाला है।
शिखर धवन 5 दिनों तक चोट से नहीं उभर पाते हैं तो हरियाणा और बड़ोदरा के खिलाफ नहीं खेल पायेंगे। उनकी पोस्ट को माने तो 5 दिनों बाद वापसी करेंगे और ऐसे में राजस्थान के खिलाफ खेलते नजर आ सकते हैं। उनकी टीम नॉकआउट में पहुँचती है तो वह वहां भी खेल सकते हैं।
नहीं चल रहा बल्ला
विश्व कप में चोटिल होने के बाद शिखर धवन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वापसी की थी। उनके बाद से उनका बल्ला लगातार शांत रहा है। भारत के लिए खेले 3 वनडे और 8 टी-20 मैच में उन्होंने कोई अर्धशतक नहीं बनाया। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले 5 मैचों में उनका सबसे बड़ा स्कोर 35 रन रहा है।
Tagged:
शिखर धवन भारतीय क्रिकेट टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी