Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

भारत के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक शिखर धवन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं. वह टीम के कप्तान हैं. धवन ने 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की और लीग के हर सीजन में खेला है. शिखर धवन ने अपने करियर में पांच अलग-अलग टीमों का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद शामिल हैं. धवन ने अब तक 222 मैच आईपीएल खेले हैं और 35.26 की औसत से 6,769 रन बनाए हैं. आइए शिखर धवन के आईपीएल करियर पर एक नजर डालते हैं.

शिखर धवन का आईपीएल करियर (2008-23)

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

शिखर धवन ने 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग के उद्घाटन संस्करण में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 19 अप्रैल 2008 को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया और अपने पहले मैच में ही अर्धशतक (नाबाद 52 रन) जड़ा. उस सीजन धवन ने चार अर्धशतकीय पारी के साथ 340 रन बनाए. हालांकि, आईपीएल 2009 से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें मुंबई इंडियंस को बेच दिया.  उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल के अगले दो सीजन में खेला, लेकिन इस दौरान उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा.

धवन को आईपीएल 2011 में डेक्कन चार्जर्स ने अपनी टीम में शामिल किया, जहां उनकी किस्मत बदल गई. उस सीजन उन्होंने 14 मैचों में 33.33 की औसत से 400 रन बनाए. जबकि 2012 सीजन में धवन ने 15 मैचों में 40.64 की औसत और 129.61 के स्ट्राइक रेट से कुल 569 रन बनाए, जिसमें 5 अर्धशतक भी शामिल है. 2013 में, डेक्कन चार्जर्स का नाम बदलकर सनराइजर्स हैदराबाद कर दिया गया. धवन ने छह साल तक SRH का प्रतिनिधित्व किया और बल्ले से लगातार शानदार प्रदर्शन करते रहे. उन्होंने 2016 आईपीएल में हैदराबाद के लिए 500+ रन बनाए थे. 

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

2019 आईपीएल में, दिल्ली कैपिटल्स ने शिखर धवन को 5.20 करोड़ रुपये में फिर से खरीदा. 2019 सीजन में धवन ने 16 मैचों में 34.73 की औसत से 521 रन बनाए. जबकि 2020 सीजन में उन्होंने 17 मैचों में दो शतक और 4 अर्धशतक समेत 618 रन बनाए. इस तरह धवन दो बार लगातार शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने. 2021 आईपीएल में भी शिखर धवन ने शानदार प्रदर्शन किया और 16 मैचों में 587 रन बनाए. डीसी के लिए तीन सफल सीजन के बाद, 2022 आईपीएल मेगा नीलामी में शिखर धवन को पंजाब किंग्स ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा. उस सीजन 14 मैचों में 460 रनों के साथ धवन पंजाब के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे.

आईपीएल 2023 सीजन में, पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को रिटेन किया और टीम का कप्तान नियुक्त किया. धवन ने 2022 सीजन में 11 मैचों में 41.44 की औसत से 373 रन बनाए. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2024 आईपीएल सीजन के लिए रिटेन किया. हालांकि, चोट के कारण धवन टूर्नामेंट में सिर्फ 5 मैच ही खेल सके और 31.40 की औसत से 152 रन बनाए. धवन ने अब तक 222 मैच आईपीएल खेले हैं और 35.26 की औसत से 6,769 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 51 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च आईपीएल स्कोर 106* रन रहा है.

बैटिंग रिकॉर्ड –

वर्ष मैच पारी रन सर्वोच्च स्कोर औसत स्ट्राइक रेट शतक अर्धशतक चौका  छक्का
2024 5 5 152 70 30.40 125.62 0 1 18 4
2023 11 11 373 99* 41.44 142.91 0 3 49 12
2022 14 14 460 88* 38.33 122.67 0 3 47 12
2021 16 16 587 92 39.13 124.62 0 3 63 16
2020 17 17 618 106* 44.14 144.73 2 4 67 12
2019 16 16 521 97* 34.73 135.67 0 5 64 11
2018 16 16 497 92* 38.23 136.91 0 4 59 14
2017 14 14 479 77 36.84 127.39 0 3 53 9
2016 17 17 501 82* 38.53 116.78 0 4 51 8
2015 14 14 353 54 27.15 123.42 0 3 45 6
2014 14 14 377 64* 29.00 118.18 0 2 49 7
2013 10 10 311 73* 38.87 122.92 0 3 37 5
2012 15 15 569 84 40.64 129.61 0 5 58 18
2011 14 14 400 95* 33.33 129.03 0 2 47 7
2010 10 10 191 56 19.10 112.35 0 2 23 3
2009 5 5 40 22 10.00 88.88 0 0 3 0
2008 14 14 340 68* 37.77 115.25 0 4 35 8
कुल 222 221 6,769 106* 35.26 127.14 2 51 768 15

बॉलिंग रिकॉर्ड –

वर्ष मैच गेंद रन विकेट औसत इकोनॉमी रेट बेस्ट
2024 5 0
2023 11 0
2022 14 0
2021 16 0 0 0 0.00 0.00
2020 17 0 0 0 0.00 0.00
2019 16 0 0 0 0.00 0.00
2018 16 0 0 0 0.00 0.00
2017 14 0 0 0 0.00 0.00
2016 17 0 0 0 0.00 0.00
2015 14 0 0 0 0.00 0.00
2014 14 0 0 0 0.00 0.00
2013 10 0 27 0 0.00 0.00
2012 15 36 55 3 18.33 9.16 1/8
2011 14 12 11 1 11.00 5.50 1/7
2010 10 0 0 0 0.00 0.00
2009 5 0 0 0 0.00 0.00
2008 14 0 0 0 0.00 0.00
कुल 222 48 66 4 16.5 8.25 1/7

शिखर धवन आईपीएल नीलामी कीमत

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

शिखर धवन को 2008 आईपीएल सीजन के लिए दिल्ली डेयरडेविल ने सिर्फ 12 लाख रुपये में खरीदा था और अगले सीजन वह इसी कीमत पर मुंबई इंडियंस में चले गए. 2011 आईपीएल की नीलामी में, धवन को डेक्कन चार्जर्स ने 1.38 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके बाद धवन को 2014 से 2017 तक चार साल तक सनराइडर्स हैदराबाद से हर सीजन 12.50 करोड़ रुपये मिलते थे. 2019 आईपीएल की नीलामी में धवन को दिल्ली कैपिटल्स से 5.20 करोड़ रुपये में खरीदा था और अगले दो सीजन के लिए बरकरार रखा. 2022 आईपीएल मेगा नीलामी में, शिखर धवन को पंजाब किंग्स ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. 2024 सीजन के लिए उन्हें पंजाब किंग्स ने इसी कीमत पर रिटेन किया. 

वर्ष टीम कीमत
2008 दिल्ली डेयरडेविल्स 12 लाख रुपये
2009 मुंबई इंडियंस 12 लाख रुपये
2010 मुंबई इंडियंस 12 लाख रुपये
2011 डेक्कन चार्जर्स 1.38 करोड़ रुपये
2012 डेक्कन चार्जर्स 1.38 करोड़ रुपये
2013 सनराइजर्स हैदराबाद 1.38 करोड़ रुपये
2014 सनराइजर्स हैदराबाद 12.50 करोड़ रुपये
2015 सनराइजर्स हैदराबाद 12.50 करोड़ रुपये
2016 सनराइजर्स हैदराबाद 12.50 करोड़ रुपये
2017 सनराइजर्स हैदराबाद 12.50 करोड़ रुपये
2018 सनराइजर्स हैदराबाद 5.20 करोड़ रुपये
2019 दिल्ली कैपिटल्स 5.20 करोड़ रुपये
2020 दिल्ली कैपिटल्स 5.20 करोड़ रुपये
2021 दिल्ली कैपिटल्स 5.20 करोड़ रुपये
2022 पंजाब किंग्स 8.25 करोड़ रुपये
2023 पंजाब किंग्स 8.25 करोड़ रुपये
2024 पंजाब किंग्स 8.25 करोड़ रुपये

आईपीएल में शिखर धवन के रिकॉर्ड

  • शिखर धवन आईपीएल इतिहास में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं (221 पारियों में 6769 रन).
  • धवन आईपीएल इतिहास में लगातार दो शतक बनाने वाले पहले और एकमात्र बल्लेबाज हैं.
  • आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज (768).
  • एक आईपीएल सीजन में कई शतक बनाने वाले 6 खिलाड़ियों में से एक.
  • वह आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक (51) लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं.
  • धवन आईपीएल में 900 से ज्यादा बॉउंड्री लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं.

Tagged:

शिखर धवन आईपीएल करियर FAQs:

शिखर धवन ने आईपीएल में कब डेब्यू किया?

शिखर धवन ने 19 अप्रैल 2008 को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया और अपने पहले मैच में अर्धशतक (नाबाद 52 रन) जड़ा.

शिखर धवन आईपीएल में किस टीम से खेलते हैं?

शिखर धवन आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं और वह टीम के कप्तान हैं.

शिखर धवन ने आईपीएल में कितने रन बनाए हैं?

धवन ने अब तक 222 मैच आईपीएल खेले हैं और 35.26 की औसत से 6,769 रन बनाए हैं.

शिखर धवन के नाम आईपीएल में कितने शतक हैं?

शिखर धवन के नाम आईपीएल में 2 शतक हैं, जो उन्होंने 2020 सीजन में बनाया था.

शिखर धवन ने आईपीएल में कितने टीमों के लिए खेला है?

शिखर धवन ने अपने करियर में पांच अलग-अलग आईपीएल टीमों के लिए खेला है, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद शामिल हैं.