Shikhar Dhawan: आईपीएल 2022 का 28वां मुकाबाला पंजाब किंग्स और हैदराबाद के बीच शुरू हो चुका है. इस मैच के शुरूआत के साथ ही शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को बुरी तरह से चोट का सामना करना पड़ा. मयंक अग्रवाल की गैरमौजूदगी में आज उन पर बड़ी जिम्मेदारी है. कप्तानी के साथ ही उन्हें पंजाब को एक बेहतरीन शुरूआत भी देनी है. लेकिन, पहले ओवर में भुवनेश्वर की गेंद शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को चोटिल कर गई. जिसके बाद वो मैदान पर कराहते हुए नजर आए. क्या है पूरा मामला बताते हैं आपको इस रिपोर्ट के जरिए...
पहले ही ओवर में गब्बर को लगी चोट, दर्द में कराहते दिखे
दरअसल मैच के शुरूआत से पहले ही दोनों टीमों के कप्तानों के बीच टॉस प्रक्रिया हुई. इसका पक्ष कप्तान केन विलियमसन की ओर रहा. उन्होंने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और मयंक अग्रवाल को बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया. फैसले के मुताबिक पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान गब्बर को बुरी तरह चोट लगी. आज ओपनिंग के लिए धवन के साथ प्रभमनसिंह उतरे हैं.
पावरप्ले के पहले ही ओवर में बल्लेबाजी कर रहे कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने तीसरी गेंद पर एक शानदार चौका जड़ा. इसके बाद इसी ओवर की चौथी गेंद पर भी उन्होंने शॉट जड़ने के लिए बल्ला घुमाया. लेकिन भुवी की ओर से फेंकी गई ये तेज तफ्तार की गेंद सीधा उनके प्राइवेट पार्ट पर जा लगी. चोट लगने के बाद शिखर धवन दर्द से कराहते हुए नजर आए. चोट के चलते काफी देर तक मैच रूका भी हुआ था.
चोट लगे के के बाद धवन ने गंवाया विकेट
हालांकि काफी देर मैच रूकने के बाद एक बार फिर से मैच शुरू हुआ और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने गेंद को चलाने की कोशिश की. लेकिन, सिर्फ 8 रन बनाकर उन्हें वापस पवेलियन लौटना पड़ा. तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर भुनेश्वर कुमार के ही ओवर में गब्बर विकेट देकर सस्ते में पवेलियन लौट गए. इस गेंद बैक ऑफ लेंथ गेंद को आगे निकल कर ऑन साइड में धवन मारने की कोशिश में थे. लेकिन, बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगकर गेंद सीधे मिड ऑन के खिलाड़ी के पास गई और यान्सेन ने आसान सा एक कैच करते हुए उन्हें वापस
यहां देखें Shikhar Dhawan का वीडियो
Shikhar Dhawan Wicket VIDEOhttps://t.co/lKnc0aLzdk
— Shilpi sharma (@Itsshilpisharma) April 17, 2022