'अगर मैं उनकी सुनता, तो जहां हूं वहां नहीं होता', शिखर धवन ने आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब

author-image
Rubin Ahmad
New Update
WI vs IND 2022

वेस्टइंडीज दौरे के लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. जिनकी अगुवाई में भारतीय टीम को 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 जुलाई यानी आज त्रिनिदाद में खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. हालांकि सीरीज शुरु होने से पहले भारतीय कप्तान शिखर धवन ने अपनी फॉर्म को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Shikhar Dhawan ने अपनी फॉर्म पर कही ये बात

shikhar dhawan on bowling department

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को घरेलू सीरीज में साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ नजरअंदाज किया गया था. उसके बाद उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया, लेकिन धवन इंग्लैंड के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से कोई कमाल नहीं दिखा पाए थे. जिसके चलते फैंस ने उनकी बल्लेबाजी पर निशाना साधना शुरू कर दिया. वहीं शिखर धवन ने अब अपनी फॉर्म पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा,

'मेरे पास अनुभव है, तो मैं इसको लेकर ज्यादा परेशान नहीं हूं. जब तक मैं खुद को एनालाइज करता रहूंगा और अपने प्रदर्शन सुधारता रहूंगा, तब तक मुझे किसी और बात की चिंता नहीं है. मैं बहुत ही पॉजिटिव इंसान हूं, मेरे हिसाब से पॉजिटिविटी का मतलब खुद पर भरोसा करना है और खुद पर कॉन्फिडेन्स रखना है. मैंने जब से खेलना शुरू किया है, मेरे अंदर यह चीज है और मैंने कुछ हासिल किया है तभी यहां पर खड़ा हूं. अपनी पॉजिटिविटी मैं युवा खिलाड़ियों को देना चाहूंगा'.

धवन ने आलोचकों को दिया मुंह तोड़ जवाब

WI vs IND 2022

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को पिछले साल खराब फॉर्म के कारण टी20 विश्व कप टीम में नहीं चुना गया था. लेकिन धवन को एकदिवसीय टीम में खुद को फिर से स्थापित करने की उम्मीद कर रहे हैं. धवन ने टीम इंडिया के लिए कई मैच जिताऊ पारियां भी खेली हैं. जिन्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता. वहीं खराब फॉर्म पर आलोचना होने पर शिखर धवन ने कहा,

'अजीब क्या लगता है, अब तो 10 साल हो गया है. लोग बात करते रहेंगे और मैं प्रदर्शन करता रहूंगा. अगर मैं उनकी सुनता तो जहां हूं वहां नहीं होता.'

shikhar dhawan team india Shikhar Dhawan Latest Statement Shikhar Dhawan Latest News