IND vs SL: शिखर धवन ने मैच शुरू होने से पहले टीम में एक्सपेरिंमेंट को लेकर दिया बयान, सीरीज जीतना पहली प्राथमिकता

author-image
Shilpi Sharma
New Update
shikhar dhawan-t20

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में श्रीलंका (Sri Lnaka) के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज खेल रही टीम इंडिया (Team India) आज मेजबान से पहले टी20 मुकाबले में भिड़ेगी. उससे पहले भारतीय कप्तान ने युवा खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान जारी किया है. जिसके बारे में हम आपको इस रिपोर्ट के जरिए बताने जा रहे हैं.

नए खिलाड़ियो को टी20 में शामिल करने की मिले संकेत

shikhar dhawan

दरअसल भारतीय टीम के कप्तान का कहना है कि, भारतीय मैनेजमेंट लंकाई खिलाड़ियों के खिलाफ टी20 सीरीज (Ind vs SL) में युवा क्रिकेटरों को मौका देगी. लेकिन, सीरीज पर कब्जा जमाना टीम का पहला मकसद होगा. उन्होंने ये बात भी स्पष्ट कर दी कि, प्लेइंग 11 में उन्हीं खिलाड़ियों को उतारा जाएगा, जो फिट बैठेंगे. क्योंकि आखिरी ODI में मैनेजमेंट ने 5 नए खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया गया था. हालांकि इस मैच में भारत को मेजबान ने 3 विकेट से हरा दिया था.

इतना ही नहीं शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने शनिवार को ऋतुराज गायकवाड़, वरूण चक्रवर्ती और देवदत्त पडिक्कल जैसे नए खिलाड़ियों को मौका देने के संकेत दिए हैं. लेकिन, इन सब प्लानिंग में सीरीज पर जीत दर्ज करना कप्तान की सबसे पहली प्रायोरिटी है. टी20 मुकाबले की शुरूआत से पहले ही कप्तान ने पत्रकारों से इस बारे में बात करते हुए कहा कि,

'निश्चित तौर पर नए खिलाड़ियों के पास खेलने का मौका होगा. हमें श्रृंखला पर जीत दर्ज करनी होगी. अंतिम ODI में कुछ युवाओं को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाने का बेहतरीन मौका था. क्योंकि हम पहले की सीरीज में जीत हासिल कर चुके थे.'

सीरीज पर जीत दर्ज करना पहली प्राथमिकता

publive-image

उन्होंने इसी सिलसिले में आगे बात करते हुए कहा कि,

'अब ये एक नई सीरीज है इस वजह से भले ही हम अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश उतारेंगे. लेकिन, पहले हम दो मैचों में जीत की पूरी कोशिश करेंगे. इसके बाद हालात के मुताबिक यदि जरूरत पड़ी तो हम आखिर के मुकाबले में एक्सपेरीमेंट  कर सकते हैं.' इसके साथ ही कप्तान इस बात को भी स्वीकार करते हुए दिखाई दिए कि,  इंडियन प्रीमियर लीग ने इन खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के काबिल बना दिया है.

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने यही नहीं रूके,  उन्होंने युवा खिलाड़ियों की तैयारी के बारे में बातचीत करते हुए बताया कि, आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर उन्हें इंटरनेशनल मुकाबले में मौका मिल रहा है. उन्होंने ये बात भी कही कि,

'बेशक वो तैयार हैं, यही वजह है कि वो यहां पर हैं. आपने देखा कि एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज में युवाओं ने कितना शानदार प्रदर्शन किया. इसलिए वे इस आत्मविश्वास के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में उतरेंगे. एक टीम के तौर पर हमने यहां बेहतरीन माहौल तैयार किया है और अब सभी मिलकर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब हैं. केवल युवा खिलाड़ी ही नहीं, सीनियर खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए एक्साइटेड हैं. '

परिस्थितियों के मुकाबिक टीम में होंगे बदलाव

publive-image

बातचीत को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि,

"टीम में बदलाव परिस्थितियों के मुताबिक होंगे. जैसा कि मैंने कहा, यदि हम पहले दो मैच में जीत दर्ज करते हैं तो हमारे पास किसी भी संयोजन को खिलाने का ऑप्शन होगा. नहीं तो हमारा मुख्य उद्देश्य सीरीज जीतने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना होगा. यही हमारी प्राथमिकता है. लेकिन, यदि ODI के जैसे हम सीरीज जीत गए तो प्रयोग के बारे में सोच सकते हैं."

इसके साथ ही शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने ये बात भी मानी है कि, विरोधी टीम ने वनडे सीरीज के दौरान काफी सुधार किया है. साथ ही टी20 विश्व कप टीम में जगह को लेकर उनके प्रदर्शन पर सभी की निगाहें गड़ी होंगी. उन्होंने इस बारे में कहा कि,

'यह काफी अहम है. क्योंकि किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच का अपना प्रभाव होता है और अब भी आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करते हो तो इसका बड़ा असर पड़ता है. इस वजह से निजी तौर पर मैं यहां अच्छा प्रदर्शन करने के लिए एक्साइटेड हूं और वर्ल्ड कप के लिए टीम में अपनी जगह मजबूत करना चाहता हूं. फिर देखते हैं कि भविष्य में क्या होता है.'

अभी कर शॉ और सूर्यकुमार यादव के इंग्लैंड जाने को लेकर नहीं आई कोई जानकारी

publive-image

आखिर में भारतीय कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने ये भी कहा कि, टीम की रणनीति पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव दोनों को ध्यान में रखते हुए तैयारी की जाएगी. क्योंकि अभी तक इन दोनों खिलाड़ियों के इंग्लैंड जाने को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है.

शिखर धवन पृथ्वी शॉ सूर्यकुमार यादव भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज 2021