भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पिछले एक साल से टीम से बाहर चल रहे हैं. वहीं भारत में खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में भी शिखर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौका नहीं दिया गया. 26 जून से टीम इंडिया को आयरलैंड के साथ 2 मैचों टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. उसके लिए टीम इंडिया की स्क्वाड का ऐलान हो चुका है.
इस सीरीज से भी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का नाम गायब है. वहीं हेड कोच राहुल द्रविड ने उन्हें फोन कर बताया कि टीम में क्यों शामिल नहीं किया गया?
Shikhar Dhawan इस वजह से नहीं हुए सिलेक्ट
आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की 17 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान हो चुका है. इसमें तमाम युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. इस सीरीज में सूर्याकुमार की वापसी हुई है, वहीं आईपीएल में कहर बरपाने वाले बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को इस सीरीज के लिए स्क्वाड में जगह मिली है. वहीं भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को भारत की B-टीम में भी शामिल नहीं किया गया है. जबकि धवन ने इस सीजन में जमकर रन बनाए थे.
जिस समय साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया गया था तब शिखर धवन को उस सीरीज के लिए नहीं चुना गया था. मीडिया में ऐसी खबरें आई थी कि भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इस मामले पर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को फोन करके बताया था कि वो टी20 सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में सोच रहे हैं. जिसके चलते हो सकता है कि उन्हें आयरलैंड दौरे पर भी इसी वजह से नहीं चुना गया हो.
पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ खेला था टी20 मैच
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने लास्ट टी20 मैच अपनी कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ 29 जुलाई 2021 को खेला था. हालांकि उस मैच में शिखर बल्ले के साथ कोई कमाल नहीं दिखा पाए थे. उसके बाद से उन्हें टीम इंडिया में वापसी का मौका नहीं मिला है. वैसे शिखर धवन टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी हैं. जो आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
इस खिलाड़ी ने आईपीएल के 15वें सीजन में जमकर रन बनाए हैं. उनके बल्ले से कई बड़ी पारियां देखने को मिली हैं. उन्होंने इस सीजन में 14 मैचों में 460 रन बनाए. साल 2016 के बाद शिखर ने आईपीएल के एक सीजन में 400 से कम रन नहीं बनाए हैं.