वर्ल्ड कप 2023 से रोहित शर्मा की छुट्टी करने के लिए तैयार उनका ही जिगरी दोस्त, दुश्मनी में बदल जाएगा भाई जैसा रिश्ता

Published - 23 Jun 2023, 08:40 AM

shikhar-dhawan-in race to replace rohit sharma in world cup 2023

WTC फाइनल में हार के बाद भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर कई सवाल उठ रहे थे. बता दें कि बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह तीसरा बड़ा टूर्नामेंट था. इससे पहले उन्हें बतौर कप्तान एशिया कप 2022 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हार का सामना करना पड़ा था. साथ ही उनकी फॉर्म बेहद खराब चल रही है.

ऐसे में जब वनडे वर्ल्ड कप 2023 नजदीक है तो फैंस रोहित शर्मा (Rohit Sharma)को कप्तानी से हटाने की मांग कर रहे हैं. अगर रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया गया तो उनकी जगह कौन लेगा? आइए इस सवाल का जवाब जानने की कोशिश करते हैं.

Rohit Sharma की जगह शिखर धवन ले सकते

Shikhar Dhawan

अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की कप्तानी से हटा दिया जाता है तो उनकी जगह शिखर धवन वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं. मालूम हो जब टीम इंडिया के सभी बड़े खिलाड़ी टी20 वर्ल्डकप में व्यस्त थे पिछले साल कप. तो उनकी गैरमौजूदगी में शिखर धवन की कप्तानी में शुभमन गिल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज जैसे युवा वनडे क्रिकेट खेल रहे थे. शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया ने पिछले साल कई वनडे सीरीज खेलीं.

वनडे सीरीज में शिखर धवन ने कप्तानी संभाली

इन वनडे सीरीज में खास बात ये रही कि टीम के बड़े खिलाड़ी ना होने के बावजूद शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. साथ ही कई मैचों में जीत भी हासिल की. 2021 में कप्तान बनने के बाद से गब्बर ने अब तक नौ वनडे मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली है. इसमें से भारत ने सात वनडे मैच जीते हैं.

टीम इंडिया को दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. बता दें कि धवन 2021 में पहली बार श्रीलंका दौरे पर कप्तान बने थे. तब से लेकर अब तक उन्होंने टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में वह लगभग हर वनडे सीरीज में कप्तानी संभाली है. बता दें कि धवन और रोहित (Rohit Sharma) की दोस्ती जग जाहिर है.

आईसीसी टूर्नामेंट में धवन का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है

Shikhar Dhawan

शिखर धवन ने अब तक वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए अच्छा काम किया है. ऐसे में अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma)को टीम इंडिया की कप्तानी से हटाया जाता है तो उनकी जगह शिखर धवन टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं. बता दें कि अगर शिखर धवन वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी करते तो टीम को एक बाएं हाथ का ओपनर भी मिलता.

जो टीम में बाएं और दाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज के लिए एक बेहतरीन विकल्प होगा. इसके अलावा आपको बता दें कि आईसीसी टूर्नामेंट में धवन का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. शिखर धवन ने आईसीसी टूर्नामेंटों में भारत के लिए 20 मैचों में 65.16 की औसत से 1238 रन बनाए हैं। बता दें कि धवन और रोहित की दोस्ती जग जाहिर है.

ये भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स

Tagged:

World Cup 2023 team india shikhar dhawan Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.