शिखर धवन ने केकेआर के खिलाफ दूसरे मुकाबले में कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने केकेआर की किसी भी बल्लेबाज को अपनी घातक बल्लेबाजी से नहीं बक्शा। हालांकि, चोट के उभरने के बाद शिखर धवन के लिए ऐसी बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल जरूर रहा होगा। लेकिन, उन्होंने अपनी इस जबरदस्त पारी से अपने आलोचको के मुंह बंद कर दिए। इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है।
जिसमें वो खेल भावना की कमाल की मिसाल पेश करते हुए कैमरे में कैद हो गए। दर्द में कर्रहाते केकेआर के विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज के लिए शिखर धवन फरिश्ते बनकर उनकी मदद करने पहुंचे। जिसका अंदाजा आप वायरल हो रही इस वीडियो को देख कर लगा सकते है।
शिखर धवन ने पेश की खेल भावना की मिसाल
दरअसल, पारी का 13वां ओवर चल रहा था। इस दौरान गेंद की कमान स्पिनर गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती के हाथ में थी। तभी ओवर की दूसरी गेंद विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज के प्राइवेट पार्ट पर जा लगी। जिसके बाद गुरबाज दर्द के मारे कर्रहाते हुए जमीन पर ही लेट गए।
फिर क्या था शिखर धवन से उनका यह दर्द देखा नहीं गया और वह उनके पास गए और दर्द के मारे जमीन पर पड़े हुए गुरबाज के दोंनो पैर के उठाकर उन्होंने उनके दर्द को कुछ हद तक कम किया। गौरतलब है कि प्राइवेट पार्ट पर गेंद लग जाने से दोनों टांग को लेट कर ऊपर की तरफ उठाया जाए तो दर्द कुछ हद तक कम हो जाता है।
यहां देखें वीडियो -
शिखर धवन ने खेली बेहतरीन पारी, लेकिन हार गई पंजाब
शिखर धवन ईडन गार्डन में खेले गए आईपीएल 2023 के 53वें मुकाबले में केकेआर के खिलाफ कमाल की लय में नजर आए। 3 विकेट जल्दी गिर जाने के कारण धवन के ऊपर सुलझी पारी खेलने का दवाब बना हुआ था। वहीं उन्होंने वैसा ही किया। शिखर धवन ने मुकाबले में 47 गेंदो का सामना करते हुए 57 रनों की पारी खेली। इस, दौरान उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। वहीं उनका स्ट्राइक रेट 121.28 का रहा। उनकी इस पारी के बूते पंजाब ने 179 रन बनाए थे, लिहाजा कोलकाता को 180 रन का लक्ष्य मिला। जिसे उन्होंने नाटकीय अंदाज में आखिरी गेंद पर चौका लगाकर हासिल कर जीत अपने नाम की।