"कहा था गाड़ी धीरे चलाया कर", शिखर धवन ने पहले ही दे दी थी ऋषभ पंत को सलाह, हादसे के बाद वायरल हुआ VIDEO

Published - 30 Dec 2022, 01:36 PM

Shikhar Dhawan - Rishabh Pant

भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant ) शुक्रवार को एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए है। पंत दिल्ली से देहरादून अपने घर जा रहे थे। इस दौरान इस विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ यह हादसा हो जाता है। हालांकि, डॉक्टर ने कहा कि उनकी हालत में अभी सुधार है। लेकिन, इसी बीच सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत और बांय हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन का एक पुराना बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के आने के बाद फैंस भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाए दे रहे है।

धवन और Rishabh Pant का वीडियो हुआ वायरल

Rishabh Pant Accident: 'मैं ऋषभ पंत हूं'; जलती कार के बगल में सड़क पर पड़े क्रिकेटर ने बस चालक से कहा, ऐसे बची जान - Republic Bharat

शिखर धवन और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बीच अच्छी दोस्ती देखी जाती है। दोनों खिलाड़ी मैदान पर हंसी मजाक करते हुए नजर आते है। पंत और धवन पहले आईपीएल के लिए दिल्ली कैपिटल्स से खेला करते थे। हालांकिं, इस दौरान धवन तो टीम से अलग हो गए लेकिन, पंत अभी भी टीम के साथ जुड़े हुए है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीड़ियो में विकेटकीपर बल्लेबाज पंत और धवन एक-दूसरे का इंटरव्यू लेते हुए दिखाई दे रहे है। इसी बीच धवन उन्हें धीमी गाड़ी ड्राइव करने की सलाह भी दे रहे है।

दरअसल, वायरल वीडियो में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपने सीनियर खिलाड़ी शिखर धवन से खुद के लिए कोई सलाह मांगते हैं। ऐसे में शिखर थोड़ा सोचते हैं और फिर ऋषभ पंत की तरफ देखते हुए बोलते हैं, 'तू गाड़ी आराम से चलाया कर।' इसके बाद दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे की तरफ हंसते हुए दिखाई देते हैं और पंत कहते हैं कि, मैं आपकी सलाह जरूर मानूंगा। इसके बाद उनका यह पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है।

https://twitter.com/kohlifanAmi/status/1608756142255263744?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1608756142255263744%7Ctwgr%5Ee12d84dead402b9b7e9493d21ebec9b961a88386%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketnmore.com%2Fcricket-news%2Fwatch-shikhar-dhawan-driving-advice-to-rishabh-pant-viral-video-113674

फैंस ने दी Rishabh Pant को लेकर प्रतिक्रियाए

भारतीय टीम के 25 वर्षीय युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अभी खतरे से बाहर है। उनका इलाज अभी देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा है। लेकिन, उन्हें पैर और पीठ में गंभीर रूप से चोटे आई है। इसी बीच शिखर धवन और ऋषभ पंत का यह वीडियो देखकर फैंस सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रियाए दे रहे है।

एक फैन ने लिखा कि, "टीम मेंबर भी यह जानते हैं कि पंत तेज गाड़ी चलाते हैं।" वही एक अन्य यूजर ने लिखा कि, " शिखर भाई ने पहले ही वॉर्न किया था।" तो दूसरे यूजर ने लिखा कि, "भगवान जी हमारे चैंपियन ऋषभ भाई को जल्दी ठीक करे।" ताजा खबरो की माने तो पंत जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे। डॉक्टर की टीम लगातार उनकी देख रेख में लगी हुई।

Tagged:

indian cricket team rishabh pant shikhar dhawan Rishabh Pant Car Accident