PBKS vs SRH: Shikhar Dhawan का खराब प्रदर्शन देख भड़के फैंस, उड़ा रहे हैं मजाक

Published - 17 Apr 2022, 11:56 AM

Shikhar Dhawan get trolled on social media

IPL 2022 का 28वां मैच पंजाब किंग्स और हैदराबाद के बीच खेला गया. इस मैच में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) से लेकर पंजाब का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फेल रहा. मयंक अग्रवाल की गैरमौजूदगी में पंजाब के सलामी बल्लेबाज रन के लिए जूझते हुए देखे गए. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरूआत बेहद खराब रही. 4 विकेट टीम ने जल्दी गंवा दिए थे. इसमें कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का भी विकेट शामिल था. कप्तानी के तौर पर बल्ले से फ्लॉप होने के बाद गब्बर को सोशल मीडिया पर फैंस अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

पहले कप्तानी मैच में 8 रन बनाकर आउट हुए धवन को फैंस ने लिया आड़े हाथ

 Shikhar Dhawan

दरअसल आज के मैच में इंजरी के चलते कप्तान केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप होना पड़ा है. उनकी जगह ये जिम्मेदारी शिखर धवन को सौंपी गई है. टॉस हारकर पंजाब को शुरूआत देने के लिए उतरे कप्तान शिखर धवन सिर्फ 8 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद तो बैक टू बैक टीम ने 4 विकेट गंवाए. हालांकि यहां से टीम का मोर्चा लियाम लिविंगस्टोन और शाहरूख खान ने संभाला.

दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. लेकिन, आखिर में 132 रन पर पंजाब का 5वां विकेट गिरा और 27 रन बनाकर शाहरूख आउट हो गए. लियाम की बदौलत पंजाब ने जीत के लिए हैदराबाद के सामने 151 रन का लक्ष्य रखा. वहीं शिखर धवन को लेकर फैंस अतरंगी ट्वीट्स और मीम्स साझा कर रहे हैं.

Shikhar Dhawan को लेकर सोशल मीडिया पर आ रही है ऐसी प्रतिक्रिया

https://twitter.com/sagarattri07/status/1515633663656206337?s=20&t=HUjbsb4NAfPvF2P9Wf6HAA

https://twitter.com/salunkhe8_ankit/status/1515637374679928833?s=20&t=HUjbsb4NAfPvF2P9Wf6HAA

Tagged:

IPL 2022 shikhar dhawan PBKS VS SRH