भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) विश्व के घातक खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से टीम के लिए कई शानदार मुकाबले खेले हैं। लेकिन पिछले एक साल से वह भारत के लिए एक भी मुकाबला नहीं खेल सके हैं। उन्हें आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में साल 2022 में देखा गया था।
इसके बाद से ही फैंस शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच शिखर धवन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसको देखकर प्रशंसकों का दिल तो खुश हो जाएगा लेकिन युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की मुश्किलें बढ़ जाएंगी।
Shikhar Dhawan ने की टीम में वापसी की तैयारी!
भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अक्सर सोशल मीडिया पर फ़ोटो या वीडियो शेयर करते रहते हैं। इसी बीच उन्होंने एक बार फिर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जो उनका अपना है। दरअसल, शिखर धवन ने बल्लेबाजी करते हुए एक वीडियो फैंस के साथ साझा किया है।
ऐसे में वह लंबे समय बाद बल्लेबाजी करने पिच पर आए हैं। शिखर धवन हेल्मेट और पैड्स पहन बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं। इसी दौरान उनके बल्ले से कई शानदार शॉट्स भी देखने को मिले। वीडियो पोस्ट करते हुए शिखर धवन ने लिखा,
"क्रिकेट पिच पर वापसी, जहां हर शॉट किसी पुराने दोस्त के साथ पुनर्मिलन जैसा लगता है।"
— cricbaaz2 (@cricbaaz2) December 13, 2023
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यशस्वी-शुभमन की जगह लेंगे Shikhar Dhawan?
गौरतलब यह है कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने वीडियो में जो हेल्मेट पहना हुआ है उसमें टीम इंडिया का 'लोगो' बना हुआ है। इसको देखने के बाद फैंस तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। इसी कड़ी में कुछ प्रशंसकों का कहना है कि शिखर धवन की टीम इंडिया में वापसी होने वाली है।
हालांकि, ऐसा होता है तो युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की जगह संकट में आ जाएगी। क्योंकि मौजूदा समय में ये दोनों खिलाड़ी अक्सर टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते नजर आते हैं। लेकिन शिखर धवन के कमबैक के बाद इनमें से एक खिलाड़ी को टीम से बाहर होना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां