अगले 3 साल तक आ सकते हैं खेलते हुए गब्बर नजर, खुद किया इस बात का खुलासा

Published - 21 May 2022, 10:02 AM

IPL 2022: इन 5 खिलाड़ियों 2020 ने जड़े थे सबसे ज़्यादा अर्धशतक, लिस्ट में विदेशियों का भी है दबदबा

Shikhar Dhawan: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज शिखर धवन आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। मौजूदा समय में धवन का बल्ला आग उगलता हुआ नजर आ रहा है। इसी के बाद शिखर धवन ने एक बड़ा बयान दिया है। जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि अभी भी आसानी से अगले 3 साल तक क्रिकेट खेल सकते हैं। धवन (Shikhar Dhawan) का मानना है कि वह अभी भी टी-20 फॉर्मेट में टीम के लिए अपना योगदान दे सकते हैं।

'मैं टी-20 क्रिकेट में काफी अच्छा कर रहा हूं': Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan

इस समय शिखर धवन टी-20 क्रिकेट से बाहर हैं। उन्होंने 2021 में श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी टी-20 दौरा किया था। जिसके बाद बीसीसीआई को सवाल के घेरों में खड़ा किया गया था। वहीं अब एक स्पोर्ट्स साइट पर बातचीत करते दौरान शिखर ने इन सभी सवालों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने टीम इंडिया में अपने भविष्य को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। शिखर धवन ने कहा,

''मुझे लगता है कि मैं अपने अनुभव के कारण में छोटे फॉर्मेट में योगदान दे सकता हूं। मैं टी-20 क्रिकेट में काफी अच्छा कर रहा हूं। मुझे जो भी भूमिका दी गई हैं मैंने उसे निभाया है। मैं जिस फॉर्मेट में खेल रहा हूं, उसमें निरंतरता बनाए रखने में सफल रहा हूं। चाहे वो आईपीएल हो या घरेलू सीरीज।मैं बहुत पॉजिटिव इंसान हूं।"

"पिछले साल टीम की कप्तानी करना मेरे लिए सपने के सच होने जैसे था। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चयनकर्ताओं को लगा कि चुने गए खिलाड़ी मुझसे बेहतर हैं और इसमें कोई बुराई नहीं है। मैं चयनकर्ताओं के फैसले का सम्मान करता हूं। खेल और जीवन में ऐसा होता रहता है। मैं केवल उन चीजो पर ध्यान देता हूं जो मेरे कंट्रोल में हैं।''

टीम इंडिया में अपने भविष्य को लेकर Shikhar Dhawan ने किया खुलासा

Shikhar Dhawan

शिखर धवन ने आगे बातचीत करते हुए कहा कि वह अभी अपने ऊपर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहते हैं और अपने गेम को सुधारने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं। शिखर धवन ने आगे कहा,

''मैं अपने ऊपर ज्यादा दबाव नहीं डालता। वनडे में मेरा औसत 45.53 का है और मैं हमेशा खेल में सुधार की तलाश में रहता हूं, विश्लेषण करता हूं कि कैसे और बेहतर कर सकूं। टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए आपको हमेशा फिट रहना होगा। मैं कम से कम अगले 3 सालों तक खेल सकता हूं। पिछले कुछ वर्षों से मैं लगातार बढ़िया बल्लेबाजी कर रहा हूं। मेरा ध्यान मंजिल पर नहीं बल्कि सफर पर है।''

ऐसा रहा है Shikhar Dhawan का IPL 2022 का प्रदर्शन

shikhar dhawan, gt vs pbks
Shikhar Dhawan

शिखर धवन पंजाब किंग्स की ओर से बतौर सलामी बल्लेबाज खेल रहे हैं। इस सीजन उन्होंने टीम को बहुत ही शानदार शुरुआत दिलवाई है। आईपीएल के 15वें सीजन में गब्बर का बल्ला आग उगलता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे प्रदर्शन की वजह से ही धवन आईपीएल के इतिहास में 6000 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने पंजाब के लिए 13 मैचों में 38.27 के औसत से कुल 421 रन बनाए हैं।

Tagged:

IPL 2022 shikhar dhawan
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर