ZIM vs IND: शिखर धवन को कप्तानी से हटाए जाने पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर BCCI की उड़ाई जमकर धज्जियां

Published - 12 Aug 2022, 05:02 AM

ZIM vs IND: शिखर धवन को कप्तानी से हटाए जाने पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर BCCI की उड़ाई जमकर धज्जियां

ZIM vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम 18 अगस्त से जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की एकदिवसीय शृंखला खेलने जा रही है। इस दौरे के लिए पहले अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को टीम की कमान सौंपी गई थी। लेकिन 11 अगस्त की रात को केएल राहुल की फिटनेस की गुत्थी सुलझने के बाद उनको जिम्बाब्वे दौरे पर सीरीज के लिए टीम में शामिल कर लिया गया है। साथ ही उन्हें टीम की कमान भी सौंप दी गई है। ऐसे में अब धवन केएल के नेतृत्व में खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि बीसीसीआई के द्वारा अचानक से लिए गए इस फैसले पर गब्बर के फैंस बुरी तरह भड़क गए हैं और बोर्ड को जमकर कोस रहे हैं।

Shikhar Dhawan की जगह अब केएल राहुल करेंगे कप्तानी

KL Rahul or Shikhar Dhawan- Who should open in T20Is?

जिम्बाब्वे दौरे के लिए जब टीम का ऐलान हुआ तो केएल राहुल (KL Rahul) खराब फिटनेस से जूझ रहे थे, उन्होंने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए साझा करते हुए बताया था कि कोरोना के चलते उनकी चोट से उभरने की प्रक्रिया धीमी हो गई है। जिसके चलते वे जिम्बाब्वे दौरे के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए।

लेकिन 11 अगस्त को बीसीसीआई के द्वारा जानकारी दी गई है कि केएल अब जिम्बाब्वे रवाना होने के लिए पूरी तरह स्वस्थ है। साथ ही वे टीम की कप्तानी करते हुए भी नजर आएंगे, ऐसे में एन मौके पर पुनर्निर्धारित कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को हटाने से उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बीसीसीआई पर अपनी भड़ास निकालना शुरू कर दिया है।

Shikhar Dhawan को कप्तानी से हटाए जाने पर फैंस के रिएक्शन

https://twitter.com/Stevia_leaf/status/1557933349653876737?s=20&t=BDkH2j_deqk2-1xLoahl0g

Tagged:

kl rahul shikhar dhawan ZIM vs IND ZIM vs IND 2022 ZIM vs IND ODI Series 2022