भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर अपना दूसरा मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। पहले मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय टीम के लिए दूसरा मुकाबला करो या मरो का होने वाला है। इससे पहले भारत के बल्लेबाजो का प्रदर्शन पहले मुकाबले में बहुत ही ज्यादा निराशाजनक रहा था। छोटे से लक्ष्य को बचाने के लिए गेंदबाजो ने भरपूर कोशिश की। लेकिन, मेहदी हसन मिराज और मुस्तफिजुर रहमान के बीच हुई 51 रनो की साझेदारी ने भारत के जबडे से जीत छीन ली। दूसरे मुकाबले से पहले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने प्रेस कॉन्फैंस कर कई बड़ी बाते कही हैं।
दूसरे मुकाबले में हम वापसी करेंगे - Shikhar Dhawan
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पहले मुकाबले में ज्यादा रन नहीं बना पाए थे। जिसके बाद उन्हें और पूरी टीम इंडिया को आलोचनाओ का सामना करना पड़ रहा है। जिसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों के सभी सवालो के जवाब दिए हैं। शिखर धवन ने कहा कि,
“हम कल के मैच को लेकर आत्मविश्वास से भरे हैं। ये पहली बार नहीं हैं जब हमने सीरीज का पहला मैंच गंवाया हो। ये आम बात है, हम जानते हैं कि वापसी कैसे करनी हैं। जाहिर तौर पर बांग्लादेश अच्छा क्रिकेट खेल रही है। अगर हम पिछला मैच देखें तो ये काफी रोमांचक था, टोटल काफी कम था।
आखिर में उन्होंने हमसे मैच छीन लिया जो आम तौर पर होता नहीं है। वह अच्छा खेले थे और श्रेय उन्हें जाता है, टीम बैठक में हमने इस बात पर चर्चा की कि हमें कहां सुधार करने की जरूरत है। हमने अपने खेल का विश्लेषण किया। आने वाले मैचों में हम गहरा असर छोड़ेंगे।”
"मैं हर स्थिति में खेल सकता हूं"- Shikhar Dhawan
भारतीय टीम के लिए अलग-अलग मौको पर कप्तानी कर चुके शिखर (Shikhar Dhawan) से पत्रकारो ने उनसे पूछा की क्या आपको इस बात से परेशानी होती हैं कि कभी राहुल द्रविड़ कोच होते हैं तो कभी वीवीएस लक्ष्मण ? इसके बाद शिखर धवन ने कहा,
“ऐसा नहीं होता. मैं इसका लुत्फ लेता हूं, मैं दोनों को ही लंबे समय से जानता हूं और मेरी इन दोनों के साथ अच्छी बनती है। ये मुश्किल नहीं है। मैं 10-12 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहा हूं। इस तरह की चीजें मुझे गहराई से सोचने के लिए मजबूर नहीं करती हैं। मेरा व्यवहार दोस्ताना है और मैं हर किसी के साथ घुल-मिल जाता हूं। मैं हर स्थिति में खुश हूं।”
बता दें कि भारतीय टीम को पहले एकदिवसीय मुकाबले में बांग्लादेश के हाथो 1 विकेट से शर्मानाक हार झेलनी पड़ी थी। बल्लेबाजो के द्वारा कम लक्ष्य का पीछा करते हुए पड़ोसी मुल्क ने 9 विकेट के नुकसान पर 4 ओवर शेष मुकाबला को जीत लिया।
यह भी पढे़: “और भाई, आ गया स्वाद…”, मोहम्मद शमी हुए चोटिल, तो पाकिस्तानी फैंस ने उड़ाया मजाक, सोशल मीडिया पर लिए मजे