धवन के रंग में रंगे कोच राहुल द्रविड़, इंस्टा रील पर गब्बर के साथ बिखेरा जलवा, वायरल हुआ मजेदार VIDEO

Published - 20 Jul 2022, 07:54 AM

WI vs IND 2022

भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) एक बार फिर वेस्टइंडीज दौरे पर कप्तानी करने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 22 जुलाई शुरू होने जा रही है. जिसके लिए बीसीसीआई ने धवन को कप्तान नियुक्त किया है. धवन की अगुवाई वाली टीम वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है. इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उनके साथ टीम के हेड कोच द्रविड़ खास अंदाज में नजर आ रहे हैं.

धवन ने राहुल द्रविड़ के साथ बनाई इंस्टा रील

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) टीम इंडिया के हफनमौला खिलाड़ी हैं. जिनके मजाकिया अंदाज से हर कोई वाकिफ है. धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहते हैं. जो अपने वीडियो रील्स से फैंस को एंटरटेन करते दिखाई पड़ते हैं, फैंस भी उनके इस तरह के वीडियो काफी ज्यादा पसंद आते हैं.

टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है. जहां उन्होंने अपने टीम के खिलाड़ियों को शामिल करते हुए मजेदार इंस्टा-रील बनाया. इस वीडियो में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भी नजर आए. जबकि वो सोशल मीडिया से दूर ही रहते हैं. ऐसे में उनका धवन के साथ रील्स में शामिल होना, उनका इंस्टा रील में डेब्यू माना जा रहा है.

इस वीडियो में सबसे पहले कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की एंट्री होती है. जिसके बाद टीम के अन्य खिलाड़ी बारी-बारी से बाहर निकल रहे हैं. सबसे आखिरी में हेड कोच राहुल द्रविड़ बाहर निकलते हैं और मुस्कुराते हुए फैंस को हैलो बोलते हैं. यह वीडियो इंस्टग्राम पर चैलेंज के नाम से काफी ट्रेंड कर रहा है.

Shikhar Dhawan की वनडे सीरीज पर होगी नज़र

Shikhar Dhawan Replacement in ODI
Shikhar Dhawan

विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अपनी कप्तानी में3 वनडे मैचों की सीरीज को हर हाल में जीतना चाहेंगे. क्योंकि उनके पास इस सीरीज के जरिए अपने आप को बौतर कप्तान सिद्ध करने का अच्छा मौका है, लेकिन उन्हें इस सीरीज में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

उनके पास विराट, रोहित, बुमराह जैसे खिलाड़ी मौजूद नहीं होंगे. ऐसे में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. इंग्लैंड के खिलाफ भारत का टॉप आर्डर रंग में नहीं दिखाई दिया, जो टीम के लिए चिंता का सबब बना है. वहीं शिखर धवन भी ओपनिंग के तौर पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. ऐसे में वो इस सीरीज में लय में लौटने की पूरी कोशिश करते हुए नजर आएंगे.

Tagged:

shikhar dhawan WI vs IND 2022 Shikhar Dhawan Latest News
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर