कोरोना से जूझ रहे संक्रमितों की मदद के लिए शिखर धवन आए आगे, दान करने के बाद किया ये बड़ा वादा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IPL में नंबर 1 से नंबर 11 तक सबसे अधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर, विदेशी खिलाड़ी रह गये बहुत पीछे

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बीच लगातार खिलाड़ी कोरोना महामारी के चलते बिगड़ चुके हालात में मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं. अब तक कई विदेशी खिलाड़ी भी इस संकट हालात में भारत में लगातार कोरोना से प्रभावित हो रहे संक्रितों के लिए दान कर चुके हैं. इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar dhawan) भी कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं.

कोरोना संकट के बीच मदद के लिए आगे आए धवन

Shikhar dhawan

दरअसल देशभर के अस्पतालों से ऑक्सीजन की किल्लत की समस्या हर रोज सामने आ रही है. जिसके चलते हजारों जिंदगियां दम तोड़ रही हैं. हालात ऐसे हैं कि, अस्पतालों में संक्रमितों के मुताबिक व्यवस्था का काफी अभाव है. जिसकी पूर्ति के लिए अब कई तरह के मिशन भी चलाए जा रहे हैं.

मिशन ऑक्सीजन के लिए हाल ही में शिखर धवन (Shikhar dhawan) ने भी 20 लाख रुपये डोनेट करने की घोषणा सोशल मीडिया की जरिए की है. इतना ही नहीं इसी के साथ ही धवन ने आईपीएल में मिलने वाले सभी व्यक्तिगत अवार्ड्स की धनराशि भी इस काम के लिए देने का ऐलान किया है.

धवन ने कोरोना संक्रमितों के लिए दान की 20 लाख की रकम

publive-image

भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर काफी खतरनाक हो चुकी है. जिससे पूरा देश लड़ रहा है. इसमें अब क्रिकेट जगत से भी कुछ खिलाड़ी मदद के लिए आगे आ रहे हैं. धवन ने अस बारे में अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए जानकारी दी है. उन्होंने अपने जारी किए गए अपने ऑफिशियल ट्वीट में शिखर धवन (Shikhar dhawan) ने लिखा है कि,

"हम सभी अभी बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं. हमें इस वक्त एक दूसरे की मदद करनी चाहिए और ये समय की मांग है. कई सालों से मुझे बेतहाशा प्यार और समर्थन मिला, जिसके लिए मैं आभारी हूं. आज वक्त आया है कि मैं देश के लोगों के काम आऊं. मैं 20 लाख रुपये का दान करूंगा". 

कोरोना वॉरियर्स को धवन ने कहा धन्यवाद

publive-image

इसी सिलसिले में आगे शिखर धवन (Shikhar dhawan) ने लिखा कि,

"डोनेशन के साथ ही सभी मैच के बाद के व्यक्तिगत परफॉर्मेंस सम्मान से भी जो पैसा कमाऊंगा, वो मैं मिशन ऑक्सीजन के जरिए ऑक्सीजन की जरूरत को पूरा करने में दूंगा. मैं सभी अथक फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को उनकी अविश्वसनीय सेवाओं के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. हम आपके इस योगदान के लिए हमेशा आपके आभारी रहेंगे".

शिखर धवन दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2021