टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी जल्द कर सकते हैं संन्यास का ऐलान, नंबर-1 के लिए पूरा देश बहाएगा आंसू

Published - 03 Dec 2023, 01:55 PM

टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी जल्द कर सकते हैं संन्यास का ऐलान, नंबर-1 के लिए पूरा देश बहाएगा आंसू

Team India: टीम इंडिया दिसंबर में साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने वाली है. इसके लिए बीसीसीआई ने हाल ही में भारतीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें टी20 की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है. वनडे की कमान केएल राहुल को दी गई है, जबकि रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तानी की कमान सौंपी गई है, जब बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की टीम का ऐलान किया तो 3 भारतीय खिलाड़ियों का करियर लगभग खत्म हो गया. ऐसा इसलिए क्योंकि साउथ अफ्रीकी दौरे पर ही नहीं बल्कि काफी समय से इन खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल रहा है. ऐसे में माना जा रहा है ये 3 खिलाड़ी जल्द ही संन्यास ले सकते है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी.

शिखर धवन

Shikhar Dhawan (9)

टीम इंडिया(Team India) के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन का करियर भी खत्म हो गया है. आपको बता दें कि धवन को काफी पहले ही टेस्ट और टी20 क्रिकेट में मौके मिलना बंद हो गए थे. इसके बाद उन्हें वनडे से पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया है. इससे साफ है कि उनका करियर भी जल्द ही खत्म होने वाला है.

शिखर धवन के करियर रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उनके नाम 2315 रन हैं जिसमें 7 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने वनडे क्रिकेट में 6793 और टी20 में 1759 रन बनाए हैं. धवन ने वनडे में 17 शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 11 अर्धशतक हैं.

दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik raised question against selectors for not selecting BABA INDRAJITH for duleep trophy

टीम इंडिया (Team India)के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. आपको बता दें कि टेस्ट और वनडे से पहले भी विकेटकीपर को नजरअंदाज किया गया था. लेकिन पिछले साल उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह मिली. लेकिन इस दौरान उनका प्रेजेंटेशन बेहद खराब रहा. इसके बाद काफी समय तक उन्हें किसी भी फॉर्मेट में मौका नहीं मिला है. अब वह कमेंट्री पैनल में नजर आ रहे हैं. कार्तिक ने 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.

38 साल के कार्तिक भले ही अपने करियर के आखिरी दिनों में टी20 फॉर्मेट में ज्यादा नजर आए हों, लेकिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना एकमात्र शतक टेस्ट में लगाया है. उन्होंने टेस्ट में एक शतक की मदद से 1025 रन, 7 अर्धशतक की मदद से 1025 रन, वनडे में 9 अर्धशतक की मदद से 1752 रन और टी20 इंटरनेशनल में 686 रन बनाए हैं.

इशांत शर्मा

Ishant Sharma (1)

शिखर धवन और दिनेश कार्तिक के अलावा तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी जल्द ही संन्यास ले सकते हैं. एक समय भारत के स्टार तेज गेंदबाज रहे इशांत अब टीम इंडिया से पूरी तरह गायब हो चुके हैं. इशांत ने टीम इंडिया(Team India) के लिए आखिरी बार 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. उसके बाद से वह टेस्ट टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं.

इशांत सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट में ही खेलते नजर आते हैं लेकिन पिछले 2 साल से उन्होंने भारतीय टीम के लिए नहीं खेला है. ऐसे में माना जा रहा है कि इशांत भी बिना वापसी किए टीम से संन्यास ले सकते हैं. 34 साल के ईशांत ने अब तक 105 टेस्ट मैचों में कुल 311 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने 80 वनडे मैचों में कुल 115 विकेट और 14 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 8 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें: इन 3 बूढ़े खिलाड़ियों को IPL 2024 में अपने साथ जोड़ सकती है चेन्नई सुपर किंग्स, एक तो उम्र में धोनी को दे रहा है टक्कर

Tagged:

ishant sharma team india Dinesh Karthik shikhar dhawan
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.