Shikhar Dhawan: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को उनके खुशमिजाज अंदाज के लिए जाना जाता है. वक्त और परिस्थितियां चाहे जो भी हो शिखर (Shikhar dhawan) के चेहरे की मुस्कान कभी नहीं उतरती. ये भी कहा जा सकता है कि मुस्कान शिखर के चेहरे की यूएसपी है और शायद ये उनके जिंदगी का फलसफा भी है कि हमेशा खुश रहना है. इंटरव्यू के दौरान भी अक्सर उनसे उनके स्वभाव के बारे में पूछा जाता है जिसका जवाब भी वे हंसते हंसते ही देते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भी उन्होंने कुछ अपने रिटायरमेंट को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे फैंस को बड़ा झटका लग सकता है.
संन्यास लेने का शिखर धवन ने किया फैसला!
शिखर धवन (Shikhar dhawan) ने हाल ही में स्पोर्ट्स तक को दिए इंटरव्यू में क्रिकेट से अपने संन्यास को लेकर बात की है. धवन ने कहा, 'मेरी इच्छा है कि, जब भी मैं अंतराष्ट्रीय क्रिकेट और क्रिकेट से संन्यास लूं ड्रेसिंग रुम में सभी खुश दिखें. क्योंकि मैनें जितनी भी क्रिकेट खेली है खुद को और साथ के खिलाड़ियों को खुश रखने और हंसाने की कोशिश की है.'
क्या पूरा होगा ये सपना?
शिखर धवन (Shikhar dhawan) ने फिलहाल अपने रिटायरमेंट को लेकर कोई संकेत नहीं दिया है लेकिन मौजूदा दौर में वे टीम इंडिया के किसी भी फॉर्मेट का हिस्सा नहीं है. अब ऐसे में शिखर का एक सपना पूरा होता है या नहीं ये देखना होगा. दरअसल, शिखर धवन ने पिछले साल ये कहा था कि वे भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 में खेलना चाहते हैं तब शिखर को वनडे टीम में मौके मिलते थे और उन्हें टीम की कप्तानी भी मिलती थी लेकिन फिलहाल शिखर वनडे टीम से बाहर हो चुके हैं. अब ऐसे में देखना होगा कि शिखर का सपना पूरा होता है या नहीं.
पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं शिखर
IPL 2023 शिखर धवन (Shikhar dhawan) के लिए काफी अहम है. वे इस सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. शिखर इस लीग के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं और पिछले सीजन भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था. ऐसे में उनके फैंस और पंजाब किंग्स को इस सीजन में भी उनसे बड़ी उम्मीदें हैं. बता दें कि शिखर ने पिछले सीजन में 14 मैचों में 460 रन बनाए थे.