90 दिनों से नहीं लगाया बल्ले को हाथ, फिर भी इस खिलाड़ी पर करोड़ों लुटाएगी BCCI, वर्ल्ड कप खेलना भी तय!

Published - 27 Mar 2023, 11:22 AM

Shikhar Dhawan पर आखिर क्यों मेहरबान हुई BCCI, 9 महीन से नहीं खेला कोई मैच फिर भी देंगे करोड़ों रुए

भारतीय क्रिकेट टीम को आईपीएल 2023 के खत्म होने के बाद सिंतबर में एशिया कप और अक्टूबर में वनडे विश्व कप खेलना है। यह विश्व कप इस साल भारत में ही आयोजित होना है। जिसके लिए बीसीसीआई ने अभी से तैयारिया करना भी शुरू कर दिया है। आखिरी बार एकदिवसीय विश्व कप 2011 में भारत में ही खेला गया था। जिसमें टीम इंडिया ने 28 साल चैम्पियन बनी थी।

इसी बीच भारत के पास एक बार फिर से खिताबी जीत दर्ज करने का मौका है। लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले ही बीसीसीआई ने बीते रविवार यानी 26 मार्च को खिलाड़ियों की सैलरी को लेकर कॉन्ट्रैक्ट तैयार किया है। जिसमें भारतीय टीम में लगभग 90 दिनों से नहीं खेल रहे बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज पर करोड़ो रूपये लुटा दिए है। आईए जानते है इस खिलाड़ी के बारे में जिसकी इस कॉन्ट्रैक्ट में लौटरी निकल गई है।

इस खिलाड़ी की लगी लौटरी

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की वार्षिक सैलरी को लेकर कॉन्ट्रैक्ट तैयार कर दिया है। इस कॉन्ट्रेक्ट में भारतीय टीम के बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की किस्मत चमक गई है। वह क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट से पिछले 3 महीने से बाहर चल रहे है। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला भी न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय दौर पर खेला था। उस दौरे में उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकल सके थे।

धवन (Shikhar Dhawan) अपने बल्ले से पिछले कुछ समय में ज्यादा रन नहीं बना सके है। इसके बाद भी बीसीसीआई ने उन्हें तोहफे के रूप में कॉन्ट्रेक्ट के सी कैगरी में रखा गया है। यानी कि उन्हें बीसीसीआई के द्वारा हर साल 1 करोड़ रूपये की सैलरी देनी होगी। हालांकि, बीसीसीआई का यह फैसला समझ के बिल्कुल परे है। जहां धवन को किसी भी फॉर्मेट में टीम के स्क्वॉड में जगह नहीं दी जा रही है।

वहीं भारतीय कंट्रोल बोर्ड उन पर इतनी मेहरबान क्यों हो गई है। अब इस बात पर सवाल उठना भी लाजमी है। क्या बीसीसीआई उन्हें 2023 के एकदिवसीय विश्व कप के लिए देख रही है? क्या आईपीएल के तुरंत बाद इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में वापसी कराई जा सकती है? इसको लेकर अभी सवाल बने हुए है।

Shikhar Dhawan का अच्छा रिकॉर्ड

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भारतीय टीम के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक है जो अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। उन्होंने भारत के लिए 2015 और 2019 का एकदिवसीय विश्व कप भी खेला है। वहीं आईसीसी के टूर्नामेंट्स में उनका रिकॉर्ड भी बेहतरीन है। धवन ने क्रिकेट के तीनो प्रारूप में भारत के लिए प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 में क्रमश: 34, 167 और 68 मुकाबले खेले है। इस दौरान उनके बल्ले से क्रमश 2315, 6793 और 1759 रन बनाए है। वहीं उनके नाम कुल 55 अर्धशतक और 24 शतक शामिल है।

यह भी पढ़ें - संजू सैमसन का वर्ल्ड कप 2023 खेलना हुआ तय! BCCI के इस एक फैसले ने रातों-रात बदल दी किस्मत

Tagged:

asia cup 2023 shikhar dhawan team india bcci ODI World Cup 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.