रविंद्र जडेजा और रहाणे को एक साथ देखकर क्यों हैरान नजर आए धवन, पोस्ट कर पूछा ये सवाल

Published - 08 Nov 2020, 08:06 PM

खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग-2020 के सीजन को खत्म होने के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो जाएगी. भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ कुल तीन वनडे, तीन टी20 और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी हैं. दौरा 27 नवंबर से शुरू होगी, जिसके लिए आईपीएल का फाइनल होते ही 32 सदस्यीय टीम यूएई से सीधे सिडनी के लिए उड़ान भरेगी.

अजिंक्य और जडेजा को एक साथ देखकर, धवन का घूमा सर

Shikhar Dhawan, Ravindra Jadeja indulge in a hilarious banter-Crictoday

आईपीएल ने जिन टीमों का सफ़र खत्म हो चुका है, उनका हिस्सा रहे अधिकतर भारतीय खिलाड़ी घर वापस लौट गए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुने गए खिलाड़ी वहां पर अभ्यास कर रहे हैं. ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी तीनों फॉर्मेट के लिए टीम का हिस्सा है.

लेकिन अब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बाहर हो जाने के बाद अब वो टीम इंडिया के बायो बबल में हैं. इसी बीच जडेजा ने 7 नवंबर को अजिंक्य रहाणे के साथ टीम इंडिया के ट्रेंनिंग किट के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की हैं.

वहीं अब क्रिकेट फैंस टीम इंडिया से एक उम्मीद लग रहे हैं वो ये कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया एक अच्छा प्रदर्शन दे और तीनों फॉर्मेट को जीतकर भारत लौटे. ऐसा करना टीम इंडिया के लिए बहुत मेहनत करने के काम लेकिन वो इस कोशिश में लगी हुई हैं.

जडेजा ने शेयर की तस्वीर

Ravindra Jadeja ends association with Rhiti Sports - The Economic Times

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा द्वारा उनके इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर में उनके साथ उनकी टीम के अजिंक्य रहाणे साथ दिख रहे हैं. जिसमें वो टीम इंडिया के ट्रेनिंग किट में नजर आ रहे हैं. जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का सर घूम गया.

दरअसल, रहाणे दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा है और टीम को रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्वालीफायर 2 खेलना है,मगर उससे पहले रहाणे टीम इंडिया के साथ नजर आए. धवन ने उनकी तस्वीर में कमेंट करते हुए पूछा कि

"भाई अजिंक्य कहां से आ गए प्रैक्टिस पर तुम्हारे साथ. कल हमारा मैच है भाई."

इस सवाल का जबाव देते हुए जडेजा ने बताया कि

"रहाणे डे नाईट टेस्ट की तैयारी के लिए आए थे. पिंक बॉल टेस्ट है, इसीलिए रात को आए थे. दरअसल एडिलेड टेस्ट डे नाईट खेला जाएगा."

View this post on Instagram

Getting ready for the Down Under ? #indvsaus #teamindia??

A post shared by Ravindra Jadeja (@ravindra.jadeja) on Nov 7, 2020 at 5:58am PST

जडेजा ने इस सीजन किया शानदार प्रदर्शन

IPl 2020: CSK gifts a sword in golden seath to Ravindra Jadeja for his contribution in IPL | Cricket News – India TV

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल-2020 के सीजन की रेस में सबसे निकलने वाली टीम है. ऐसा पहली बार हुआ है जब चेन्नई की टीम आईपीएल के प्लेऑफ में नहीं पहुंची हैं. लेकिन इस बीच चेन्नई के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया. साथ उन्होंने इस सीजन में अपनी टीम के लिए कई मैच जिताऊ पारी खेली हैं.

Tagged:

टीम इंडिया शिखर धवन अंजिक्य रहाणे रविंद्र जडेजा