टॉस हारने के बाद भी Shikhar Dhawan ने कर दी ऐसी हरकत, केन विलियमसन भी हो गए कंफ्यूज़, VIDEO देख फैंस ने भी लिए मजे∼
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पूरी दुनिया में अपने मस्तमौला मिज़ाज़ के लिए जाने जाते हैं। जाने-अनजाने वह लाइव मैच के दौरान कई बार ऐसी हरकतें कर देते हैं, जिसे देखकर फैंस की हंसी नहीं रुकती। ऐसा ही कुछ 25 नवंबर को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले एकदिवसीय मुकाबले में देखने को मिला।
ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए मैच में टॉस के दौरान जहां शिखर के एक कदम ने केन विलियमसन को कंफ्यूज़ कर दिया, वहीं फैंस उन्हें देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए। तो चलिए जानते हैं कि क्या है ये पूरा माज़रा......
Shikhar Dhawan के एक कदम ने किया केन को कंफ्यूज़
हुआ कुछ यूं कि कीवी टीम के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच के शुरू होने से पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस प्रक्रिया के लिए मैदान पर आए। टॉस प्रक्रिया शुरू करने के लिए केन ने टॉस का सिक्का उछाला, जोकि मेजबान टीम के पलड़े में जाकर गिरा। इसी दौरान शिखर अनजाने में ऐसी हरकत कर बैठे, जिससे मेजबान टीम के कप्तान कंफ्यूज़ हो गए और फैंस अपनी हंसी नहीं रोक सके। दरअसल, टॉस न्यूज़ीलैंड ने अपने नाम किया, लेकिन इसका बाद अपना फैसला बताने के लिए केन की जगह शिखर आगे आ गए।
उनके कदम आगे बढ़ाते ही टॉस विजेता कप्तान इस असमंजस में पड़ गए कि ये टॉस भारत ने जीता या उनकी टीम ने। हालांकि इसके बाद धवन ने ही खुद केन को बता दिया कि टॉस उन्होंने जीता है और फिर दोनों कप्तान खुद हंसते हुए दिखे। वहीं विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। लेकिन गब्बर के इस वाकया का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसको फैंस काफी पसंद रहा है।
Shikhar Dhawan ने भारत को दिलाई शानदार शुरुआत
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शिखर (Shikhar Dhawan) ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम इंडिया को एक अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने 77 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 72 रन की पारी खेली। उन्होंने इस मुकाबले में अपने करियर का 39वां अर्धशतक भी जड़ा। इसी के साथ उन्होंने दूसरे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ भी शतकीय साझेदारी निभाई। इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 139 गेंदों पर 124 रन की तूफ़ानी साझेदारी की। हालांकि लॉकी फर्ग्यूसन ने शुभमन को आउट कर इस आतिशी साझेदारी का अंत किया।