Shikhar Dhawan: अनुभवी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और शिखर धवन युवाओं से प्रतिस्पर्धा और फॉर्म की कमी के कारण राष्ट्रीय टीम से बाहर हैं। टीम इंडिया से दूर रहे टेस्ट स्पेशलिस्ट पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में खूब नाम कमाया। इस सीजन में उन्होंने लगातार शतकों के साथ रनों की झड़ी लगा दी। पुजारा की कप्तानी वाली ससेक्स टीम ने काउंटी चैंपियनशिप जीती।
काउंटी सीजन पूरा करने के बाद भारत आए पुजारा ईरानी ट्रॉफी की तैयारी कर रहे हैं। इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया कि वह टूर्नामेंट के लिए मैदान पर वापस आकर खुश हैं। हालांकि शिखर धवन ने पुजारा की पोस्ट से मजे ले लिए।
Shikhar Dhawan ने लिए चेतेश्वर पुजारा को लगाई लताड़
शिखर धवन (Shikhar Dhawan)ने पुजारा की पोस्ट पर मजेदार कमेंट करते हुए लिखा कि ‘भाई बस कर युवाओं को भी खेलने दे अब, ईरानी तेरे लिए अब नानी ट्रॉफी हो गई है’। भारतीय सलामी बल्लेबाज का ये मजेदार कमेंट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । फैंस इसपर जमकर मजे ले रहे। इस पोस्ट को आप निचले विस्तार से देख सकते है। आपको बता दें कि 1 से 5 अक्टूबर के बीच ईरानी कप टूर्नामेंट पुजारा के घरेलू मैदान राजकोट में खेला जायगा। इस मुकाबले में पुजारा सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।
दोनों खिलाड़ियों काफी से समय टीम इंडिया से दूर
मालूम हो पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया के लिए खेले आखिरी बार खेलते हुए दिखाई दिए थे। चूंकि वह इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में बुरी तरह विफल रहे, इसलिए उनकी काफी आलोचना हुई। इस वजह से पुजारा को टीम से बाहर कर दिया गया। इसके अलावा शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की बात करें शिखर धवन भी लंबे समय से टीम इंडिया से दूर हैं। धवन ने अपना आखिरी वनडे मैच पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था और 2021 में अपना आखिरी टी20 मैच था।
दोनों अनुभवी खिलाड़ियों का इंटरनेशनल परफॉरमेंस
चेतेश्वर पुजारा के अंतरराष्ट्रीय करियर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अब तक 103 टेस्ट और पांच वनडे मैच खेले हैं। टेस्ट मैचों में उन्होंने 43.61 की औसत से 7,195 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 5 वनडे मैचों में 10.20 की औसत से सिर्फ 51 रन बनाए हैं। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 2315, 6793 और 1759 रन बनाए हैं।