T20 WC 2021: शिखर धवन का इस टूर्नामेंट में क्यों नहीं हुआ सेलेक्शन, चेतन शर्मा ने खुद किया खुलासा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Shikhar Dhawan-chetan

17 अक्टूबर से शुरु होने वाले T20 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. लेकिन, शिखर धवन (Shikhar Dhawan) समेत कई खिलाड़ियों का पत्ता कट चुका है. जिसे लेकर फैंस में कहीं ना कहीं नाराजगी भी है. इसी बीच चेतन शर्मा (Chetan sharma) ने उन्हें टीम में ना शामिल करने की वजह का खुलासा किया है. क्या है पूरी खबर जानिए हमारी इस खास रिपोर्ट में....

15 सदस्यीय टीम से इस बल्लेबाज का पत्ता कटने पर नाराज फैंस

publive-image

दरअसल टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथों में है. तो वहीं इस विश्वकप में महेंद्र सिंह धोनी की भी वापसी हो चुकी है. इस खबर के बाद से ही फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में एमएस धोनी (MS Dhoni) टीम इंडिया के मेंटॉर होंगे. तो वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही टीम में ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव जैसे प्लेयर्स को भी शामिल किया गया है.

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) जुलाई में श्रीलंका दौरे पर पहुंचे थे. उन्हें इस सीमित ओवर की सीरीज में विराट कोहली की गैरमौजूदगी में कप्तान की जिम्मेदारी दी गई थी. उनकी कप्तानी में भारत ने वनडे सीरीज को 2-1 से जीत लिया था. लेकिन, टी20 सीरीज में 2-1 से गंवाना पड़ा था. लेकिन, अब जब वो वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं तो फैंस को उनकी कमी खल रही हैं.

चेतन शर्मा ने बताई क्या है वजह

publive-image

इस बारे में जानकारी देते हुए बीसीसीआई चयनकर्ता चेतन शर्मा ने बताया कि,

"शिखर धवन (Shikhar Dhawan) हमारे लिए काफी अहम खिलाड़ी हैं. चर्चा के बारे में हम खुलासा नहीं कर सकते. वो अभी लूप में हैं. हमने सोचा कि, अभी उन्हें वक्त की जरूरत है. ऐसे में दूसरों को देखें और उन्हें आराम दें".

फिलहाल सलामी बल्लेबाज को लेकर चयनकर्ताओं के बीच क्या बात हुई है, इस बारे में कोई खुलासा नहीं हो सका है.

निजी जिंदगी को लेकर परेशान है क्रिकेटर

publive-image

लेकिन, इस समय शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अपनी शादीशुदा जिंदगी में मचे भूचाल के बाद काफी ज्यादा सदमे में हैं. उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी ने खुद इस बात की पुष्टि की है, दोनों ने एक-दूसरे को तलाक दे दिया है. शादी के 9 साल बाद रिश्ता टूटना वाकई किसी भी शख्स के लिए आसान नहीं होता. इस तलाक की वजह क्या है अभी तक इसका कारण पता नहीं चल सका है.

शिखर धवन विराट कोहली एमएस धोनी चेतन शर्मा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टी20 वर्ल्ड कप 2021